मुरादाबाद : नाबालिग बेटी को जिंदा या मुर्दा बरामद करने की गुहार

मुरादाबाद : नाबालिग बेटी को जिंदा या मुर्दा बरामद करने की गुहार

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दंपति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी नाबालिग बेटी को जिंदा या मुर्दा बरामद करने की गुहार लगाई है। किशोरी 23 जुलाई को झूठे प्रेमजाल में फंसकर घर से गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को …

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दंपति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी नाबालिग बेटी को जिंदा या मुर्दा बरामद करने की गुहार लगाई है। किशोरी 23 जुलाई को झूठे प्रेमजाल में फंसकर घर से गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया था, मगर चार महीने बाद भी किशोरी को बरामद नहीं किया जा सका है। एसएसपी बबलु कुमार ने पीड़ित दंपति को जल्द ही बेटी को बरामद कराने का आश्वासन दिया है।

शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दंपति ने बताया कि उनकी 15 वर्षीया पुत्री 10वीं पास है। उसका 23 जुलाई को 30 वर्षीय विक्की पुत्र पप्पू, अंकुश पुत्र पप्पू, विनीता पुत्री पप्पू, राजेश्वरी पत्नी पप्पू, पप्पू पुत्र झब्बू और जसवंत पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बीजना थाना भोजपुर ने अपहरण कर लिया था।

किशोरी के अपहरण में कई अन्य लोगों का भी हाथ है। उन्हें आशंका है कि विक्की ने उनकी बेटी को अपने रास्ते से हटाने के लिए अगवा किया है। क्योंकि विक्की किसी अन्य लड़की से शादी करना चाहता है। इसी के चलते विक्की ने उनकी बेटी को गांव के पास ही स्थित रेलवे अंडरपास के नजदीक बुलाया था। जबकि वह वहां नहीं पहुंचने का नाटक करता रहा था। दंपति ने आशंका जताई है कि विक्की ने खुद या अपने साथियों द्वारा उनकी बेटी की हत्या कर दी है। अथवा उसके कहीं छिपाकर उसके बालिग होने का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी विक्की को जेल भेज दिया था। तब से वह जेल में ही बंद है।

किशोरी के माता-पिता ने एसएसपी को बताया कि उनकी बेटी का अपहरण सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि किशोरी के अपहरण के बाद विक्की पैगा निवासी रेखा के घर रहा था। उन्होंने कहा कि चार महीने से उनकी बेटी गायब है। एक आरोपी को जेल भेजकर पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। एसएसपी ने बताया कि किशोरी की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।