मुरादाबाद: कोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा

ठाकुरद्वारा। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला के सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में उत्तराखंड के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि छह माह पूर्व आरोपी ने अपने घर सफाई करने बुलाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया था। ठाकुरद्वारा नगर के एक मोहल्ला निवासी …
ठाकुरद्वारा। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला के सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में उत्तराखंड के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि छह माह पूर्व आरोपी ने अपने घर सफाई करने बुलाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया था।
ठाकुरद्वारा नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसके पति काफी समय से गायब हैं। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। करीब छह माह पहले वह उत्तराखंड के कालाढोंगी के बैलपोखरा निवासी सुरजीत सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह के घर की साफ सफाई कराने गई थी। उस समय वह घर पर अकेला था।
उसने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना ली। किसी के सामने इस बारे में मुंह खोलने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। महिला के अनुसार 18 जनवरी 2022 को सुरजीत सिंह अपने एक साथी के साथ उसके घर आया।
आरोप है कि दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने कार्ट की शरण ली तो पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सुरजीत सिंह व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुक़दमा कायम कर मामले को जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
लखनऊ: लेनदारों की धमकियों से तंग आकर दुकानदार ने की आत्महत्या