मुरादाबाद : मेरठ की तर्ज पर होगा ‘अभ्युदय’ का संचालन, नहीं चलेगा ढुलमुल रवैया

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल अभ्युदय योजना में अब ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा। मेरठ की तर्ज पर योजना का व्यवस्थित से संचालन होगा। मंडलायुक्त स्वयं योजना की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे। 22 सितंबर को विद्यार्थियों के आंकलन का अंतिम टेस्ट होगा। इसके बाद अक्टूबर से कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी। साथ ही विद्यार्थियों …

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल अभ्युदय योजना में अब ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा। मेरठ की तर्ज पर योजना का व्यवस्थित से संचालन होगा। मंडलायुक्त स्वयं योजना की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे। 22 सितंबर को विद्यार्थियों के आंकलन का अंतिम टेस्ट होगा। इसके बाद अक्टूबर से कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी। साथ ही विद्यार्थियों की तैयारी का भी समय-समय पर  आंकलन होगा।

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। लेकिन, अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते। ऐसे विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए योजना के तहत उन्हें निशुल्क कोचिंग कराई जाती है।

मंडलायुक्त असंतुष्ट
जिले में अभ्युदय योजना का सफल संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे मंडलायुक्त असंतुष्ट हैं। उनका कहना है कि मेरठ की तर्ज पर योजना को विकसित किया जाएगा। ताकि यहां के विद्यार्थी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकें।

404 विद्यार्थी ले रहे प्रशिक्षण
जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि जिले में 404 विद्यार्थियों का लक्ष्य था। इसमें उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन एकेडमी (उपाम) द्वारा 288 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसके अलावा 116 विद्यार्थियों का जिला स्तर चयन किया गया है।

मेरठ में 85 विद्यार्थी सफलता
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की माने तो मेरठ में योजना के सफल संचालन का ही नतीजा है कि एक साल में 85 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा तीन दिन पहले आए सीडीएस के परिणाम में छात्रा ने छठां स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अब सुसज्जित होगा पीतलनगरी व मुरादाबाद डिपो परिसर