मुरादाबाद : दाल-चावल खाने से परिवार के 14 लोग बीमार, दो की हालत गंभीर

मुरादाबाद : दाल-चावल खाने से परिवार के 14 लोग बीमार, दो की हालत गंभीर

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा,अमृत विचार। मोहल्ला मछली बाजार के एक घर में मंगलवार को दाल-चावल खाने से परिवार के सदस्यों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। 14 लोग बीमार हो गए। सभी को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सबकी हालत में सुधार है। मोहल्ले के एक घर में शराफत की मौत हो गई थी। जिसका दसवां …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा,अमृत विचार। मोहल्ला मछली बाजार के एक घर में मंगलवार को दाल-चावल खाने से परिवार के सदस्यों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। 14 लोग बीमार हो गए। सभी को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सबकी हालत में सुधार है। मोहल्ले के एक घर में शराफत की मौत हो गई थी। जिसका दसवां परसो होगा।

उनके घर पर मेहमान आए हुए हैं। उनके खाने के लिए मंगलवार की दोपहर मिक्स दाल और चावल पकाए गए थे। परिवार में मौजूद सभी लोगों ने दाल-चावल खाए। भोजन करने वाले सभी छोटे-बड़े को आधे घंटे बाद उल्टी होनी शुरू हो गई। पहले लोगों ने समझा की यह ऐसे ही हो रहा है। मोहल्ले के डॉक्टर को दिखाया तो आराम नहीं हुआ। जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।

पुलिस ने शाम पांच बजे सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल में बीमार हुए लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दाल-चावल बाजार से सरफराज लेकर आया था, जिसे खाने से लोग बीमार हुए। उनका इलाज करने वाले डॉ. जुनेद आलम ने बताया कि दाल-चावल खाने से ही फूड प्वाइजनिंग हुई है। बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर है। बीमार होने वालों में सितारा, रिजवाना, शहनाज, हसन, हुसैन, आलिया, अलीना, खुशी, इंशा, इसरार, सरफराज, मोहम्मद मोहसिन, रुबीना आदि हैं।

ये भी पढ़ें:- मथुरा: वृंदावन हादसे की जांच करने श्रद्धालु को पहुंचे सुलखान सिंह

ताजा समाचार