मोदी सरकार देश में महंगाई से ध्यान हटाने के लिए खेल रही है खेल- सीएम गहलोत

मोदी सरकार देश में महंगाई से ध्यान हटाने के लिए खेल रही है खेल- सीएम गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में महंगाई सहित अन्य मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए खेल खेला जा रहा है। गहलोत ने प्रदेश में कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के बाद मीडिया से आज यह बात कही। उन्होंने …

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में महंगाई सहित अन्य मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए खेल खेला जा रहा है। गहलोत ने प्रदेश में कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के बाद मीडिया से आज यह बात कही।

उन्होंने कहा कि देश में खतरनाक हालात बन चुके है और धर्म एवं जाति के नाम पर छोटी छोटी बात पर लोग झगड़ रहे है, ये हालात पूरे देश में हो गए, मनमुटाव होते ही चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने ऐसा माहौल बना दिया हैं और खेल खेल रहे हैं।

सरकार की चालबाजी चल रही है और महंगाई एवं अन्य बड़े मुद्दों के बीच धर्म आ जाता हैं जो देश हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई कम हो एवं नौकरियां कैसे लगे, यह देश हित में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में सही कहा था, देश में केरोसीन छिड़क दिया गया है, देश किस तरफ जा रहा है ध्यान देना होगा, गांधी की भावना है कि लोग भाईचारे के साथ प्यार से रहे जितना मजबूत संपर्क हमारा जनता से होगा तब भी तो देश आगे बढ़ेगा।

उनहोंने कहा कि कांग्रेस का उदयपुर नव संकल्प लागू हो रहा है जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के संविधान में है उसी रूप में हम आने वाले समय में कार्यक्रम करेंगे सरकार जो भी फैसले करे वो फीडबैक हम जनता के मामध्य से कार्यकर्ताओं से लेंगे कि आम जनता क्या चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हर बार प्रयास किया गया पीसीसी प्रस्ताव रखे उस अनुसार हम बजट लाए ऐसा हम अब कर पायेंगे।

कांग्रेस कमेटी अधिवेशन में प्रस्ताव पास करे और उसमें सरकार को बताये कि जनहित में क्या क्या किया जा सकता। क्योंकि यह प्रस्ताव जो आयेगा वह जनता की भावना होगी और कांग्रेसियों एवं जनता की जो भावना है, सरकार के मंत्री एवं विधायकों में भी वह भावना हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परंपरा टूट गई हैं वह फिर शुरु हो। कांग्रेस कमेटी अधिवेशन करें और प्रसताव पेश करे, हम बजट पास करेंगे।

उन्होंने कहा कि उदयपुर के बाद और मजबूती आ गई हैं उसी रुप में काम शुरु हो रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर पदयात्रा होगी। ब्लाक जिला स्तर पर जनता के मुद्दों को उन तक पहुंचकर हल करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट शानदार पेश किया और विपक्ष ने कहा था कि ये लागू कैसे करेंगे। जबकि अब तक 450 फैसले कर दिए गए और उसी गति से फैसले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर फिर दावा किया कि कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज करेंगे।

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें, सुरक्षा को लेकर लगाई याचिका को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किया खारिज