मिर्जापुर: संविदा कर्मचारी को अस्पताल संचालक से रिश्वत मांगना पड़ी भारी, गिरफ्तार

मिर्जापुर। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत एक अस्पताल संचालक से रिश्वत मांगना एक संविदा कर्मचारी के लिए महंगा पड़ गया है। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए। जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे …
मिर्जापुर। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत एक अस्पताल संचालक से रिश्वत मांगना एक संविदा कर्मचारी के लिए महंगा पड़ गया है। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए। जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार 7 अप्रैल 2022 को एक आडियो जिसमें एक व्यक्ति द्वारा किसी अस्पताल संचालक से घूंस, पैसे की मांग की जा रही हैं, वायरल हो रहा था। उक्त वायरल ऑडियो का जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त आवाज को पहचानने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त वायरल आडियो को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल द्वारा सुनकर यह बताया गया कि यह आवाज राहुल मिश्रा जिला सूचना प्रबन्धक (संविदा कर्मचारी), आयुष्मान भारत की है।
इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये राहुल मिश्रा जिला सूचना प्रबन्धक (संविदा कर्मचारी) के विरूद्ध थाना कोतवाली शहर में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गयी। पुलिस द्वारा राहुल मिश्रा जिला सूचना प्रबन्धक (संविदा कर्मचारी) को गिरफ्तार कर लिया गया तथा विवेचना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: डीएम ने की खेल प्रोत्साहन समिति के साथ बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश