20 विधायक लेकर गायब हुए मंत्री एकनाथ शिंदे, उद्धव सरकार के पैर डगमगाए

20 विधायक लेकर गायब हुए मंत्री एकनाथ शिंदे, उद्धव सरकार के पैर डगमगाए

मुंबई। महाराष्ट्र में हुए MLC चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। MLC चुनाव के नतीजों के बाद से ही शिवसेना के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे की कोई खबर नहीं थी। अब पता चला है कि वह कुछ विधायकों संग गुजरात के सूरत में हैं। आशंका है कि चुनाव …

मुंबई। महाराष्ट्र में हुए MLC चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। MLC चुनाव के नतीजों के बाद से ही शिवसेना के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे की कोई खबर नहीं थी। अब पता चला है कि वह कुछ विधायकों संग गुजरात के सूरत में हैं। आशंका है कि चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोट किया, जिसके चलते पार्टी को नुकसान हुआ।

इस बीच कांग्रेस ने अपनी सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया है। सोमवार देर रात महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

माना जा रहा है कि बीजेपी को शिवसेना के विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग का फायदा मिला है। जानकारी के मुताबिक, शिवसेना नेता और सीनियर मंत्री एकनाथ शिंदे का इस क्रॉस वोटिंग में हाथ है। ताजा जानकारी के मुताबिक, वह सूरत से 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे का दावा है कि उनके सपोर्ट में 20 विधायक हैं। ये विधायक पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ इलाके के बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियाभर के लोगों को दी बधाई और शुभकामनाएं