मेरठ: दिन निकलते ही पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, लूटी गई नकदी की कुछ रकम बरामद
मेरठ। कंकरखेड़ा में शराब के गोदाम में काम करने वाले कैशियर से 18 अक्टूबर को हुई नौ लाख रुपए की लूट में शामिल बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। वहीं, बदमाश के साथियों को पुलिस ने शुक्रवार रात को मुठभेड़ में पकड़ लिया था। क्या है मामला …
मेरठ। कंकरखेड़ा में शराब के गोदाम में काम करने वाले कैशियर से 18 अक्टूबर को हुई नौ लाख रुपए की लूट में शामिल बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। वहीं, बदमाश के साथियों को पुलिस ने शुक्रवार रात को मुठभेड़ में पकड़ लिया था।
क्या है मामला ?
बीते 18 अक्टूबर को बदमाशों ने शराब के गोदाम पर कार्य करने वाले कैशियर से बैंक में पैसे जमा कराने जाने के दौरान नौ लाख रुपए लूट लिए थे। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार रात पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया था।
शनिवार सुबह दिन निकलते ही पुलिस ने रोहटा रोड पर लूट में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। जिस, कारण वह घायल हो गया।
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नितिन निवासी बहसूमा बताया है। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटी गई रकम में से 3 लाख 66 हजार रुपए बरामद कर लिए। पुलिस बदमाश को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें : मेरठ: अवैध संबंध के चलते युवक ने की चचेरे भाई की हत्या, CDR से हुआ खुलासा