मेरठ: नौकर प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, पुलिस ने बरामद किया शव

मेरठ: नौकर प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, पुलिस ने बरामद किया शव

मेरठ, अमृत विचार। बहसूमा थाना क्षेत्र के राहवती गांव निवासी सतवंत 45 वर्ष की बेटी ने नौकर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। सतवंत पिछले 5 दिनों से लापता था। रविवार को नलकूप पर खून के निशान देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव बरामद …

मेरठ, अमृत विचार। बहसूमा थाना क्षेत्र के राहवती गांव निवासी सतवंत 45 वर्ष की बेटी ने नौकर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। सतवंत पिछले 5 दिनों से लापता था। रविवार को नलकूप पर खून के निशान देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव बरामद किया।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया मखदूमपुर गंगा घाट मेले का उद्घाटन

राहवती गांव निवासी सतवंत की बेटी का नौकर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले की जानकारी जब सतवंत को लगी तो उसने इसका विरोध किया। 5 दिन पहले बेटी ने नौकर प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी और शव को नलकूप पर डाल दिया। रविवार को ग्रामीणों ने नलकूप पर खून के निशान देखे तो पुलिस को मामले की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और मृतक के घर पहुंची। मृतक के घर पर भी खून के निशान मिले। जिस, पर पुलिस ने खून के निशान का पीछा किया तो भूसे के कमरे में भी खून से सना हुआ बांस मिला। पुलिस ने नौकर व मृतक की बेटी से सख्ताई से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या की बात कबूली। पुलिस ने नलकूप से शव बरामद कर लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मृतक की बेटी का नौकर से प्रेम प्रसंग था। सतवंत को इस बात की भनक लगी तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: दिन निकलते ही पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, लूटी गई नकदी की कुछ रकम बरामद

ताजा समाचार

‘शीश महल’ विवाद: AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को CM आवास में नहीं मिला प्रवेश, धरने पर बैठे
SA 20 League: भारत के IPL ने खिलाड़ियों को नई बुलंदी पर पहुंचाया, बोले स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की निखारेगा प्रतिभाएं
Bareilly: छात्राओं को परोसा सूड़ियों वाला भोजन...जमकर हंगामा, जानें ये किस कॉलेज का कारनामा!
गुजरात हादसा: भरूच में हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, चार घायल
हाथरस में कोहरे के कारण टकराए तीन ट्रक, 3 लोगों की मौत, दो अन्य घायल
अमेरिकी संसद परिसर में लाया गया पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का ताबूत, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि