मेरठ: गौशाला पर हमला कर गौ सेवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मेरठ: गौशाला पर हमला कर गौ सेवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मेरठ। प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां देर रात बदमाशों ने देहात में सरूरपुर थाना इलाके के पांचली में बुजुर्ग की गौशाला पर हमला कर दिया और एक गौ सेवक नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं दूसरा गौ सेवक हारून गोली लगने से घायल हो …

मेरठ। प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां देर रात बदमाशों ने देहात में सरूरपुर थाना इलाके के पांचली में बुजुर्ग की गौशाला पर हमला कर दिया और एक गौ सेवक नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं दूसरा गौ सेवक हारून गोली लगने से घायल हो गया।

नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने बदमाशों से बच के अपनी जान बचाई और गांव में जाकर शोर मचा दिया।

घटना स्थल पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे तो देखा कि नेत्रपाल का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था गोली लगने से घायल हारून तड़प रहा था।

नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने बताया कि, नेत्रपाल और हारून सो रहे थे जबकि वो मोबाइल चला रहा था तभी करीब पांच हथियारबंद बदमाश गौशाला में दाखिल हुए और खाट पर सो रहे नेत्रपाल और हारून को पीटना शुरू कर दिया।

चरण सिंह ने आगे बताया कि, इसके बाद बदमाश दोनों को खींचकर थोड़ी दूरी पर ले गए तभी एक बदमाश चरण सिंह से मोबाइल फोन लूटकर उसकी भी पिटाई शुरू कर दिया। वो जैसे-तैसे बदमाशों के चंगुल से छूटकर शोर मचाता हुआ गांव की तरफ भागता भागा, तभी बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और नेत्रपाल की हत्या कर दी। बदमाश हारून को भी मरा समझकर भाग निकले।

एसएसपी का कहना है दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे हैं। इनमें से एक की मौत हो गई है। जल्द इससे पर्दा उठा दिया जाएगा।

पढ़ें-मुरादाबाद: DPS में अभिभावकों का हंगामा, बोले- नहीं है ट्रांसपोर्ट की सुविधा

ताजा समाचार

वायु सेना और सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी 
बाराबंकी: रोजेदार मुस्लिमों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज, सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर
सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज
बाराबंकी: वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डिप्टी सीएमओ निलंबित...डायग्नोस्टिक सेंटर लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत  
बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया