मथुरा: आखिरकार ठीक हो गई टैंक चौराहे की ट्रैफिक लाइट, लोगों ने ली राहत की सांस

मथुरा: आखिरकार ठीक हो गई टैंक चौराहे की ट्रैफिक लाइट, लोगों ने ली राहत की सांस

मथुरा, अमृत विचार। शहर के सबसे प्रसिद्ध टैंक चौराहा की खराब पड़ी ट्रैफिक लाइट आखिरकार ठीक हो गई। ट्रैफिक लाइट शुरू होने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि लाइट खराब होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शहर के चौराहों एवं तिराहों पर …

मथुरा, अमृत विचार। शहर के सबसे प्रसिद्ध टैंक चौराहा की खराब पड़ी ट्रैफिक लाइट आखिरकार ठीक हो गई। ट्रैफिक लाइट शुरू होने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि लाइट खराब होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शहर के चौराहों एवं तिराहों पर आटो मैटिक (फोटो) चालान हो रहे हैं। ऐसे में यदि वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो इसकी एवज में उनका हजारों रुपये का चालान कट जाता है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: चौराहों पर लगीं ट्रैफिक लाइटें बनीं लोगों की मुसीबत का कारण

यही कारण है कि टैंक चौराहे पर खराब पड़ी लाइट उनके लिए मुसीबत बनी हुई थी। काफी देर इंतजार करने के बाद जब उन्हें पता चलता कि लाइट खराब पड़ी है तब वह आगे बढ़ते लेकिन इस दौरान पीछे वाहनों की कतार लग जाती। अमृत विचार ने टैंक चौराहे पर एक सप्ताह से खराब पड़े ट्रैफिक लाइटों की खबर चैनल पर दिखाई।

इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में इसका संज्ञान लेकर ट्रैफिक लाइट ठीक करने वाली भोपाल की कंपनी के अधिकारियों को लाइट ठीक करने के निर्देश दिए बुधवार को टैंक चौराहा एवं सदर चौराहे की लाइट ठीक हो गई। ट्रैफिक लाइट ठीक होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: भतीजे का जन्मदिन मनाकर लौटे दंपत्ति की दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार