मथुरा: राधाष्टमी की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक, छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया बरसाना

मथुरा: राधाष्टमी की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक, छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया बरसाना

मथुरा, अमृत विचार। बांके बिहारी में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद चार सितंबर को मनाई जाने वाली राधाष्टमी की तैयारियों में प्रशासन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता है। रविवार को बरसाना स्थित एक होटल में व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी …

मथुरा, अमृत विचार। बांके बिहारी में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद चार सितंबर को मनाई जाने वाली राधाष्टमी की तैयारियों में प्रशासन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता है। रविवार को बरसाना स्थित एक होटल में व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सिंह स्वयं मौजूद रहे।

इस दौरान चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि अतिथि देवो भव: की भावना के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत होना चाहिए। पूर्व की अपेक्षा इस बार राधाष्टमी मेला को भव्य और दिव्य स्वरुप प्रदान किया जाएगा। राधा जन्मोत्सव का पहली बार लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि जो श्रद्धालु बरसाना नहीं आ सके हैं वह अपने घर बैठकर भी पूरे कार्यक्रम का आनंद उठा सके। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बरसाना को छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही पूरे मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ताकि यहां से पूरे मेला क्षेत्र परिसर पर नजर रखी जा सके। पूर्व में जो व्यवस्थाएं की थी उनकी समीक्षा गई है।

मंदिर की सीढ़ियों पर लाइट की व्यवस्था मंदिर प्रबंधक कमेटी की होगी। राधा जी के जन्म के समय मंदिर की सीढ़ियों और खासतौर पर मंदिर परिसर भी भीड़ को किसी भी कीमत पर एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस तथा पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक यहां प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मेला शुरू होने से खत्म होने तक एक दर्जन के करीब एंबुलेंस मेला स्थल पर खड़ी रहेंगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: स्वामी हरिदास के अवतरण दिवस पर नामचीन हस्तियों का लगेगा मेला

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री