मथुरा: mathurapolice.com से होगा समस्याओं का समाधान, सभी प्रकार की पुलिस वेरिफिकेशन होगी आसान

मथुरा, अमृत विचार। पुलिस कार्य प्रणाली में पारदर्शिता, निष्पक्षता, व्यवसायिक दक्षता व जवाबदेही के लिए मथुरा पुलिस ने www.mathurapolice.com पोर्टल जांच किया है। इस पोर्टल के जरिए अब पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट (PVR), मिलिट्री वेरिफिकेशन रिपोर्ट (MVR), गवर्नमेंट वेरिफिकेशन रिपोर्ट (GVR), ठेकेदारी वेरिफिकेशन रिपोर्ट (CVR), आदि प्रकार के पुलिस वैरिफिकेशन कराना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही …
मथुरा, अमृत विचार। पुलिस कार्य प्रणाली में पारदर्शिता, निष्पक्षता, व्यवसायिक दक्षता व जवाबदेही के लिए मथुरा पुलिस ने www.mathurapolice.com पोर्टल जांच किया है। इस पोर्टल के जरिए अब पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट (PVR), मिलिट्री वेरिफिकेशन रिपोर्ट (MVR), गवर्नमेंट वेरिफिकेशन रिपोर्ट (GVR), ठेकेदारी वेरिफिकेशन रिपोर्ट (CVR), आदि प्रकार के पुलिस वैरिफिकेशन कराना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों की पेंशनरों, मृतक आश्रितों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धी, यात्रा भत्ता सम्बन्धी, वेतन, जीपीएफ सम्बन्धी, पेंशन सम्बन्धी, मृतक आश्रित सम्बन्धी शिकायतों के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- मथुरा: दिवाली के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में बढ़ी सुविधा, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन) राजीव कृष्ण ने पोर्टल लांच किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पोर्टल पर नागरिक का आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर एक शाखा से दूसरी शाखा में फाइल के मूवमेंट की सूचना आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगी। आवेदक स्वयं भी पोर्टल पर जाकर फाइल नंबर से अपने फाइल की वर्तमान स्थिति जान सकेगा।
उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षण अधिकारी लॉगिन के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर लम्बित फाइल को सिंगल क्लिक पर देख सकेंगे। जिससे सम्पूर्ण व्यवस्था पारदर्शी बनेगी एवं अकारण लम्बित रहने वाली फाइलों का समय सीमा में निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य जनपदों में भी इस तरह का पोर्टल लांच किया जाएगा। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि वर्तमान में आवेदन के उपरान्त पुलिसकर्मियों, पेंशनरों, मृतक आश्रितों को अपनी फाइल की वर्तमान स्थिति की जानकारी नहीं हो पाती है।
अपनी फाइल की वर्तमान स्थिति जानने के लिए पुलिसकर्मियों/पेंशनरों/मृतक आश्रितों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। पोर्टल के माध्यम से पुलिसकर्मियों/पेंशनरों/मृतक आश्रितों उक्त पोर्टल के माध्यम से अपने दावों/फाइल की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं, प्रत्येक स्तर पर एक शाखा से दूसरी शाखा में फाइल मूवमेंट की जानकारी पुलिसकर्मियों/पेंशनरों/मृतक आश्रितों को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर SMS के माध्यम से प्राप्त होती रहेगी, दावों की समयावधि पूर्ण होने पर लम्बित फाइल रेड कलर में प्रदर्शित होगी।
ये भी पढ़ें- मथुरा: जिला अस्पताल में बना हेल्थ एटीएम, जांच के लिए मरीजों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार