मथुरा: जिला अस्पताल में बना हेल्थ एटीएम, जांच के लिए मरीजों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

मथुरा: जिला अस्पताल में बना हेल्थ एटीएम, जांच के लिए मरीजों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

मथुरा, अमृत विचार। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम की स्थापना हो गई है। इस मशीन से मरीज की शरीर की स्क्रीनिंग,इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास समेत 23 प्रकार की जांच होगी। ये …

मथुरा, अमृत विचार। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम की स्थापना हो गई है। इस मशीन से मरीज की शरीर की स्क्रीनिंग,इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास समेत 23 प्रकार की जांच होगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: दिवाली के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में बढ़ी सुविधा, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

मरीज को सबसे पहले इस मशीन की स्क्रीन में अपना डाटा फीड करना होगा। उसके बाद उसे क्या परेशानी है और क्या जांच करनी है। यह मशीन की स्क्रीन में फी़ड करना होगा। डाटा और मरीज की जांच डिटेल फीडिंग के बाद मशीन उसकी जांच शुरू कर देगी और कुछ ही देर में रिपोर्ट भी निकाल देगी।

जिला अस्पताल के सीएमए डॉ. मुकुंद बंसल ने बताया कि वैसे तो जिला अस्पताल में लगभग हर प्रकार की जांच होती है, लेकिन कभी-कभी ऐसे हालात हो जाते हैं कि रिपोर्ट की बहुत जल्दी होती है। ऐसे में यह मशीन बहुत उपयोगी होगी। इसके साथ ही पैथलॉजी के कर्मचारियों पर भी काम का दबाव कम होगा।

उन्होंने बताया कि मशीन से जांच के लिए कोई शुल्क नहीं है। बस एक रुपये के पर्चे पर ही मशीन से अपनी जांच करा सकते हैं। सीएमएस ने बताया कि मशीन की कीमत करीब चार लाख रुपये हैं और जिले में यह पहली मशीन है जो कि यहां स्थापित हुई है। आने वाले समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसी तरह के हेल्थ एटीएम बनाने की सरकारी योजना है।

उन्होंने बताया कि अभी मशीन पूरी तरह से फिट नहीं हो पाई है। मशीन को लगाने वाले कर्मचारी दीपावली त्योहार के कारण मशीन को ऐसे ही लगाकर चले गए हैं। आने वाले दो से तीन दिन के अंदर मशीन शुरू हो जाएगी और लोगों की जांच शुरु हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: पर्व की वृंदावन में धूम, निराश्रित महिलाओं ने ऐसे मनाया दीपोत्सव