मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में 18 महीनों बाद बहस हुई पूरी, तय हुई सुनवाई की तारीख

मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि विवाद  मामले में 18 महीनों बाद बहस हुई पूरी, तय हुई सुनवाई की तारीख

मथुरा। कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर यूपी के मथुरा जिला न्यायालय में सुनवाई चल रही है। जिला में जज की अदालत में रिवीजन पर चल रही सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री और श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट, साईं जामा मस्जिद कमेटी, इंतजामियां कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बहस पूरी हो गई है। …

मथुरा। कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर यूपी के मथुरा जिला न्यायालय में सुनवाई चल रही है। जिला में जज की अदालत में रिवीजन पर चल रही सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री और श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट, साईं जामा मस्जिद कमेटी, इंतजामियां कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बहस पूरी हो गई है।

वहीं इस मामले को लेकर दाखिल कई वादों पर न्यायालय सबका पक्ष सुन रही है। इसी कड़ी में जन्म भूमि विवाद मामले पर जिला जज की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। यहां सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन, रंजना अग्निहोत्री और उनके साथी कृष्ण भक्तों के दावे को लेकर बहस हुई। वहीं दूसरा पक्ष सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और शाही ईदगाह मस्जिद की तरफ से रखा गया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के अदालत में अपना वाद प्रस्तुत किया था। लेकिन अदालत ने उसे अस्वीकार कर दिया था।

मथुरा में 18 महीने बाद जिला जज की अदालत में मंगलवार को सभी पक्षों की बहस पूरी हो गई। वहीं अदालत ने वादों की अगली सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तारीख तय की है। माना जा रहा है कि 6 अप्रैल को अदालत फैसला दे सकती है।

यह भी पढ़ें-अमेरिका : ओकलाहोमा में दो वाहनों की टक्कर में छह छात्राओं की मौत

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे