महाराष्ट्र हनुमान चालीसा मामला : नवनीत राणा को थाने लेकर पहुंची पुलिस, सांसद ने देवेंद्र फडणवीस से मांगी मदद

मुंबई। महाराष्ट्र में मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर व हनुमान चालीस को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति को हिरासत में ले लिया है। बतातें चलें राणा दंपति को उनके खार इलाके के घर से पुलिस थाने ले कर गई है। बतातें …
मुंबई। महाराष्ट्र में मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर व हनुमान चालीस को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति को हिरासत में ले लिया है। बतातें चलें राणा दंपति को उनके खार इलाके के घर से पुलिस थाने ले कर गई है।
बतातें चलें शिवसैनिकों ने राणा दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। सांसद ने इस मामले में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे पुलिस जबरन थाने लेकर जा रही है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें-
Jahangirpuri Violence: अंसार की कुंडली खंगाल रही दिल्ली पुलिस, गैंग में कौन-कौन है शामिल