मैगलगंज/खीरी: तेज रफ्तार रोडवेज बस से कुचलकर छात्र की मौत

अमृतविचार, मैगलगंज खीरी। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे पार करते समय साइकिल सवार छात्र को तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कक्षा नौ का छात्र था जो स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापज़ जा रहा था। …
अमृतविचार, मैगलगंज खीरी। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे पार करते समय साइकिल सवार छात्र को तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कक्षा नौ का छात्र था जो स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापज़ जा रहा था।
मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के डंडौरा गांव निवासी सुखवन्त सिंह का पुत्र जगजीत सिंह (14) चपरतला स्थित बाबे के पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। बताते हैं कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद छात्र जगमीत साइकिल से अपने घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह चपरतला मोड़ के पास पहुंचा तभी हाइवे पार करते समय सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद बस चालक बस को भगा ले गया। लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा पुलिस ने बस को मय चालक पकड़ लिया। इधर हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं छात्र की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास हो उठे। मौके पर मौजूद हर कोई हादसे से बेहाल हो उठा। स्कूल के प्रधानाचार्य आदर्श तिवारी ने बताया कि मृतक छात्र बहुत होनहार व पढ़ाई में होशियार था।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर/खीरी: संदिग्ध बैग ने उड़ाई नींद कोतवाली लाकर खोला तो निकले एलबम, डायरी और शील्ड