लखनऊ : वैश्य महासम्मेलन का राजधानी में हुआ आयोजन, समाज को आगे ले जाने का लिया संकल्प

लखनऊ, अमृत विचार । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि प्रदेश के विकास को वैश्य समाज सर्वाधिक गति देता है। प्रदेश में वैश्य समाज की आबादी छह करोड़ से अधिक है लेकिन समाज राजनीति के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ हैं। आबादी के हिसाब से समाज के लोगों …
लखनऊ, अमृत विचार । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि प्रदेश के विकास को वैश्य समाज सर्वाधिक गति देता है। प्रदेश में वैश्य समाज की आबादी छह करोड़ से अधिक है लेकिन समाज राजनीति के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ हैं। आबादी के हिसाब से समाज के लोगों को राजनीति में प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में वैश्व समाज की राजधानी में रैली होगी। जिसमें समाज के दस हजार से अधिक लोग भागीदारी करेंगे।
ये जानकारी उन्होंने रविववार को मोती नगर स्थिति अग्रसेन विद्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दी। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. गिरीश कुमार संघी, महामंत्री उमेश अग्रवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु , व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी, महिला इकाइयों एवं युवा इकाई के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सांघी ने कहा कि वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हमारा समाज अनेक घटकों में विभाजित है। हमें इन सभी घटकों को एक मंच पर लाने की जरूरत है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने महिलाओं को अधिक से अधिक जागृत करने की सलाह दी। महामंत्री उमेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। सम्मेलन को राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर और मनीष गुप्ता ने संबोधित किया। सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि, महामंत्री भारत भूषण गुप्ता, उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी मंडल प्रभारी अरुण जायसवाल (ब्लॉक प्रमुख चहनियां) प्रदेश प्रभारी विनोद सेठ, लखनऊ जिलाध्यक्ष आकाशदीप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष गौरव माहेश्वरी, कैलाश गुप्ता, अरविन्द जायसवाल, राहुल गुप्ता, संगमलाल गुप्ता, विजित गुप्ता, अंकित गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : एक लाख का इनामी बाहुबली विजय मिश्रा का बेटा विष्णु गिरफ्तार, महाराष्ट्र से यूपी ला रही एसटीएफ