लविवि ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 20 अप्रैल तक दिया मौका, इन कोर्स के स्टूडेंट होंगे पात्र

लविवि ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 20 अप्रैल तक दिया मौका, इन कोर्स के स्टूडेंट होंगे पात्र

लखनऊ। लखनऊ विवि की तरफ से वार्षिक एग्जाम-2022 के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की डेट फिक्स कर दी गई है। बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीकाम (तृतीय वर्ष) एवं बीएएमएस, बीयूएमएस, एमडी, बीवीए, बीएफए, एमवीए एवं बीएलएड वार्षिक परीक्षा-2022 के एग्जाम के आनलाइन फार्म वेबसाइट www.exam.luonline व www.lkouniv.ac.in के जरिये से 20 अप्रैल तक …

लखनऊ। लखनऊ विवि की तरफ से वार्षिक एग्जाम-2022 के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की डेट फिक्स कर दी गई है। बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीकाम (तृतीय वर्ष) एवं बीएएमएस, बीयूएमएस, एमडी, बीवीए, बीएफए, एमवीए एवं बीएलएड वार्षिक परीक्षा-2022 के एग्जाम के आनलाइन फार्म वेबसाइट www.exam.luonlinewww.lkouniv.ac.in के जरिये से 20 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में वेबसाइट पर स्पष्ट निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक परीक्षाफार्म नहीं भरा है, उनके पास तीन दिन का और मौका है। बैक पेपर, इंप्रूवमेंट, इक्जेम्टेड विद्यार्थियों को परीक्षाफार्म भरकर परीक्षा शुल्क भी आनलाइन जमा करके रसीद व फार्म संबंधित संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय में 20 अप्रैल तक जमा करना होगा। वहां से 23 अप्रैल तक यह फार्म परीक्षा विभाग में भेजे जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कालेजों के विद्यार्थियों को आनलाइन भरे गए परीक्षाफार्मों को निर्धारित शुल्क के साथ महाविद्यालयों में जमा करना होगा। कालेजों को यह सभी फार्म 23 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद कोई भी फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

19 अप्रैल से होंगी MSC पहले सेमेस्टर के एग्जाम

लवि MSC के अलग-अलग सब्जेक्ट्स के प्रथम सेमेस्टर एग्जाम का कार्यक्रम जारी कर दिया। MSC जियोलाजी प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम 19 से 27 अप्रैल, एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलाजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 से 29 अप्रैल, पीजी डिप्लोमा इन गर्भ संस्कार प्रथम सेमेस्टर कस एग्जाम 23 से 29 अप्रैल, MSC बाटनी प्रथम सेमेस्टर, MSC माइक्रोबायोलाजी और MSC प्लांट साइंस प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम 23 अप्रैल से दो मई तक होंगे। स्नातक शास्त्री प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से दो मई तक चलेंगी।

पढ़ें-रामपुर : प्यार में नाकाम आशिक ने घर में घुसकर युवती की उंगलियां काटी, अस्पताल में भर्ती