लखनऊ : एलडीए संविदाकर्मी समेत दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान

लखनऊ : एलडीए संविदाकर्मी समेत दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में दो व्यक्तियों ने फंदा लगाकर जान दे दी है। बता दें कि गुरुवार को यह घटनाएं अलीगंज और सुशांतगोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत हुई है। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बता दें कि मूलरूप से जौनपुर जनपद के रहने वाले …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में दो व्यक्तियों ने फंदा लगाकर जान दे दी है। बता दें कि गुरुवार को यह घटनाएं अलीगंज और सुशांतगोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत हुई है। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

बता दें कि मूलरूप से जौनपुर जनपद के रहने वाले पंकज सिंह (25) अलीगंज थानाक्षेत्र के रविंद्र गार्डन में किराए के मकान में सपरिवार रहते थे। वह लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में बतौर संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि संविदाकर्मी ने गुरुवार दोपहर अपने कमरे छत पर लगे लोहे के जाल में बैग के पट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

मकान मालिक प्रतीक बंसल की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। इस सम्बन्ध में अलीगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील यादव ने बताया कि पंकज सिंह ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस को संविदाकर्मी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस ने पंकज सिंह के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

सब्जी विक्रेता ने फंदा लगा कर दी जान

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी मुताबिक सरसवां गांव निवासी दीपक यादव (30) सब्जी बेचने का काम करता था। बुधवार बीती रात किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हो गया। जिसके नाराज होकर घर में कमरे का दरवाजा बंद कर छत के कुंडे से पत्नी की साड़ी के सहारे लटक कर जान दे दी। सुबह करीब चार बजे जब पिता ने मंडी जाने के लिए जगाने का प्रयास किया तो नहीं बोला। खिडक़ी से देखा तो दीपक का शव फंदे से लटक रहा था। पिता ओमप्रकाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- बहराइच : फर्जी मुकदमा से क्षुब्ध युवती ने फंदा लगाकर दी जान

ताजा समाचार

मुनाफावसूली से बाजार की सात दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स में 729 और निफ्टी में 182 अंकों की भारी गिरावट
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’