लखनऊ: निर्वाचक नामावलियों में दावे आपत्तियों की अंतिम तिथि अब पांच दिसंबर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावें और आपत्तियां दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर पांच दिसम्बर कर दी है। आयोग ने निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावें और आपत्तियां दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर पांच दिसम्बर कर दी है।

आयोग ने निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियां दाखिल करने की पूर्व निर्धारित अवधि 30 नवंबर से बढ़ाकर 5 दिसम्बर कर दी है।

पढ़ें: लखनऊ: खत्म होने वाला है फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट योजना का इंतजार, योगी जल्द करेंगे पोर्टल शुरू

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

उप्र में कुपोषण के मुद्दे पर प्रियंका ने घेरा योगी सरकार को….

कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में कुपेाषण ग्रस्त बच्चों की तादाद में इजाफे के लिये प्रदेश की योगी सरकार को घेरा है। प्रियंका कहा कि बच्चों के पोषण की चिंता करने के बजाय सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नफरत भरे भाषण देने में मशगूल हैं। वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बच्चों में कुपोषण की बढ़ती समस्या को उजागर करने वाली मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुये बुधवार को कहा कि राज्य में कुपोषण से स्थिति भयावह होती जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “खबरों के अनुसार देश में सबसे अधिक, 4 लाख अतिकुपोषित बच्चे उत्तर प्रदेश में हैं।