लखनऊ : सपा का पैदल मार्च शुरू, महंगाई-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर होगा संग्राम
लखनऊ, अमृत विचार । समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व विधायक,विधान परिषद सदस्य पैदल मार्च करते हुए विधानभवन कि तरफ बढ़ गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पैदल मार्च की इजाजत नहीं मिली है। पैदल मार्च के रास्ते में राजभवन …
लखनऊ, अमृत विचार । समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व विधायक,विधान परिषद सदस्य पैदल मार्च करते हुए विधानभवन कि तरफ बढ़ गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पैदल मार्च की इजाजत नहीं मिली है।
पैदल मार्च के रास्ते में राजभवन से पहले विक्रमादित्य मार्ग पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है। सपा कि तरफ से विधायक हाथों में तख्ती लिए हुए हैं। महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें-अयोध्या में बन गया सीएम योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा और आरती