लखनऊ : सिपाही ने पत्नी की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, मुकदमा दर्ज

लखनऊ : सिपाही ने पत्नी की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, लखनऊ।  बरावन कला गांव में उस वक्त चर्चा का विषय बना गया। जहां दुबग्गा कोतवाली में तैनात सिपाही रिंकू ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। फिर इस वारदात को आत्महत्या का रुप देने के लिए सिपाही ने पत्नी के शव को दुपट‌्टे के सहारे फंदे पर …

अमृत विचार, लखनऊ।  बरावन कला गांव में उस वक्त चर्चा का विषय बना गया। जहां दुबग्गा कोतवाली में तैनात सिपाही रिंकू ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। फिर इस वारदात को आत्महत्या का रुप देने के लिए सिपाही ने पत्नी के शव को दुपट‌्टे के सहारे फंदे पर लटका दिया। जिसके बाद सिपाही ने दुबग्गा कोतवाली में सूचना दी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के बाद एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार समेत फोरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य एकत्र किए।

एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक बृजेश कुमारी (30) बदायूं जनपद के उझानी थानाक्षेत्र के रामयखेड़ा की रहने वाली थी। साल 2015 में उनकी शादी संभल जनपद के मढैइया बहलोई ठकारी गांव निवासी रिंकू से हुई थी। रिंकू दुबग्गा कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात है। शुक्रवार तड़के रिंकू ने दुबग्गा कोतवाली में सूचना दी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली।

जिसके बाद पुलिस टीम रिंकू के घर पर पहुंची। जहां उसकी पत्नी का शव कमरे में सीखजे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था और पैर जमीन पर टिके थे। यह देखकर अधिकारियों का संदेह हुआ। इसके बाद रिंकू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जब वह ड‌्यूटी से घर लौटा तो पत्नी का शव फंदे से झुल रहा था।

उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है। रिंकू कहानी पर अधिकारियों को भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई। इसके बाद पुलिस ने मृतका के मायके वालों को कॉल कर जानकारी दी। तब मृतका के मायके वालों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनके आने तक बेटी के शव को कमरे में ही रखा जाए और पुलिस टीम मौके पर बनी रहे। लगभग शाम चार बजे मृतका के पिता लटूरी लाल मां वरफा देवी भतीजे सुनील कुमार को लेकर लखनऊ पहुंची।

जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद मृतका के पिता ने सिपाही दामाद रिंकू के खिलाफ दुबग्गा कोतवाली में तहरीर देते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ठिकी हुई हैं। एडीसीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्महत्या का नहीं लग रहा है। कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बहराइच: पत्नी की हत्या कर शव घर में दफनाया, अध्यापक ने वारदात को दिया अंजाम