लखनऊ : प्रो. विनय पाठक के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की तैयारी

लखनऊ : प्रो. विनय पाठक के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की तैयारी

अमृत विचार, लखनऊ। 6 विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके प्रोफेसर विनय पाठक पर शिकंजा कसता जा रहा है। चौतरफा कार्रवाई से गिरते जा रहे प्रोफेसर विनय पाठक के लिए आने वाले दिनों में मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। अब उत्तराखंड के छ: विधायकों ने भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर पाठक के खिलाफ कार्रवाई …

अमृत विचार, लखनऊ। 6 विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके प्रोफेसर विनय पाठक पर शिकंजा कसता जा रहा है। चौतरफा कार्रवाई से गिरते जा रहे प्रोफेसर विनय पाठक के लिए आने वाले दिनों में मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। अब उत्तराखंड के छ: विधायकों ने भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रोफेसर पाठक मौजूदा समय में छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर तैनात है, लेकिन गिरफ्तारी के डर से वह विश्वविद्यालय में जा नहीं रहे हैं।

इन पूर्व विधायकों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखा है पत्र

राज्यपाल को पत्र भेजने वाले पूर्व विधायकों में भूधर नारायण मिश्रा, नेक चन्द्र पाण्डेय, हाफिज मोहम्मद उमर, गणेश दीक्षित, संजीव दरियाबादी और सरदार कुलदीप सिंह का नाम शामिल है।

प्रोफेसर पाठक पर राजभवन की निगाहें टेढ़ी

कभी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रोफेसर विनय पाठक चौतरफा कार्रवाई की जद में है, वह कहां है इस बात की जानकारी भी किसी को नहीं है, लेकिन जाता है माना जा रहा है कि राजमोहन भी अब सख्त एक्शन ले सकता है।

यह भी पढ़ें:- सरेनी के पूर्व विधायक ने कानपुर विश्वविद्यालय में बनवाया एक करोड़ की लागत से अतिथिगृह

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे