लखनऊ : रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन कल से होगा शुरू

लखनऊ : रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन कल से होगा शुरू

लखनऊ, अमृत विचार । प्रदेश भर में रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन दस अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए परिवहन निगम ने खाका तैयार कर लिया हैं। प्रदेश के सभी बस अड्डों पर एआरएम को मौजूद रहने के निर्देश दिये गए हैं। जिन रूटों पर भीड़ अधिक होगी, वहां बसों के संचालन को …

लखनऊ, अमृत विचार । प्रदेश भर में रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन दस अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए परिवहन निगम ने खाका तैयार कर लिया हैं। प्रदेश के सभी बस अड्डों पर एआरएम को मौजूद रहने के निर्देश दिये गए हैं। जिन रूटों पर भीड़ अधिक होगी, वहां बसों के संचालन को प्राथमिकता दी जायेगी। साथ ही कई रूटों पर नॉन स्टॉप बसों का संचालन किया जायेगा। परिवहन निगम ने चालक-परिचालक को अधिक से अधिक ड्यूटी करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन भत्ता दिये जाने का भी ऐलान कर दिया है।

राजधानी में भी यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए बस अड्डों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं। आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और अवध बस अड्डे पर बने पूछताछ केंद्रो में दो कर्मचारी तैनात किये गए हैं। इसके साथ ही चारों बस अड्डों पर टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी गई है। दिल्ली से लखनऊ आने वाली बसों में मंगलवार से भीड़ शुरू हो गई। दस बसों के रोजाना संचालन भी इस रूट पर कम पड़ रहा है। ऐसे में इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ा कर 15 तक किये जाने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, अयोध्या के लिए नॉन स्टॉप बस सेवा संचालन का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : शाइन सिटी निदेशक के खिलाफ एक और केस दर्ज, 28 लाख हड़पने का लगा आरोप