लखनऊ : शाइन सिटी निदेशक के खिलाफ एक और केस दर्ज, 28 लाख हड़पने का लगा आरोप

लखनऊ : शाइन सिटी निदेशक के खिलाफ एक और केस दर्ज, 28 लाख हड़पने का लगा आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हुए शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम के खिलाफ गोमती नगर कोतवाली में 28 लाख रुपये हड़पने का एक मामला दर्ज कराया गया है। देवरिया के रहने वाले सुधाकर तिवारी की ओर से शाइन सिटी के कर्मचारी विवेक गुप्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई …

लखनऊ, अमृत विचार। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हुए शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम के खिलाफ गोमती नगर कोतवाली में 28 लाख रुपये हड़पने का एक मामला दर्ज कराया गया है। देवरिया के रहने वाले सुधाकर तिवारी की ओर से शाइन सिटी के कर्मचारी विवेक गुप्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गोमती नगर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि देवरिया निवासी सुधाकर तिवारी के पड़ोस में विवेक गुप्ता रहता है, जो गोमतीनगर स्थित शाइन सिटी में काम करता था। सुधाकर का आरोप है कि वर्ष 2014 में विवेक ने उसे लखनऊ में प्लाट खरीदवाने का लालच देकर शाइन सिटी निदेशक राशिद और आसिफ नसीम से मुलाकात कराई। सुधाकर को मोहनलालगंज में जमीन दिखाई गई। सुधाकर ने 28 लाख रुपये देकर अपने साथ बेटी शशि प्रभा, शैलेश मिश्रा और अभिषेक के लिए प्लाट बुक किए।

पर समय पूरा होने के बाद भी उसे जमीन नहीं मिली। इस बीच कंपनी के कारनामे सामने आ गए। विवेक ने भी पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। अंतत: सुधाकर ने गोमतीनगर में शिकायत की पर प्राथमिकी दर्ज नहीं ली गई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी दायर की। कोर्ट के निर्देश् पर गोमती नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें –संभल: रंजो गम के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस, या हुसैन की गूंजी सदाएं

ताजा समाचार

लखनऊ के अलीगंज ITI में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर राख-Video   
कानपुर की कई थानों की पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही गैंगस्टर शाहिद पिच्चा को...25 हजार का इनाम घोषित, 41 मुकदमों का है आरोपी
Kanpur में असुरक्षित बेटियां, मेरी बात मानों...वर्ना रेप करके तेजाब से नहला देंगे...बाथरूम में भतीजी को दबोचकर कपड़े फाड़े
26 अप्रैल के बाद रायबरेली और कैसरगंज सीट पर जारी होगी सूची : कैसरगंज सांसद बृज भूषण 
Kanpur: हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर लाइन हाजिर...सटोरियों की गिरफ्तारी में भूमिका संदिग्ध पाने पर हुई कार्रवाई
Amrit vichar impact: एडीओ पंचायत समेत आठ सफाईकर्मियों को नोटिस, बिना काम के निकल रहा था वेतन