लखनऊ : इस तरह से स्पेशल टास्क फोर्स की गिरफ्तर में आया डकैत, 50 हजार रुपये का था इनाम… जानें पूरा मामला
लखनऊ। फेरीवाला बनकर डकैती और लूट की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सक्रिय सदस्य और 50 हजार के इनामी आरोपी को यूपी एसटीएफ ने जिला गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला जालौन के थाना उरई के लक्ष्मी मन्दिर के पास रामनगर, झांसी रोड उरई निवासी बच्चू …
लखनऊ। फेरीवाला बनकर डकैती और लूट की सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सक्रिय सदस्य और 50 हजार के इनामी आरोपी को यूपी एसटीएफ ने जिला गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला जालौन के थाना उरई के लक्ष्मी मन्दिर के पास रामनगर, झांसी रोड उरई निवासी बच्चू के रूप में हुई है।
एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक लूट और डकैती की घटनाएं करने वाले अपराधियों की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद सीओ एसटीएफ प्रयागराज यूनिट नवेन्दु कुमार के पर्यवेक्षण में एक टीम ने जिला जालौन में हुई डकैती की घटना करने वाले इनामी की तलाश चल रही थी।
इसी बीच सूचना मिली कि डकैती और लूट करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य बच्चू किसी व्यक्ति के आने का इन्तजार कर रहा है। सूचना पर टीम ने वहां से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बीते 11 अप्रैल 2022 की रात्रि में जिला हमीरपुर के ग्राम पौथिया, ललपुरा में शीलकमल सोनार की दुकान में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की थी।
उसके साथ अरविन्द व उसने कबाड़ खरीदने व फेरी लगाने के बहाने रैकी का काम किया था। रेकी करने के बाद सारी बातें गिरोह के सरगना मीनू कंजड़ को बताया तो मीनू ने अपने सगे भाईयों दीपक, शीनू, नन्दू व तीन अन्य साथी करिया, कल्लू तथा दान सिंह से मिलकर सोने की दुकान में डकैती डालने की साजिश बनायी। दुकान का ताला अरविन्द ने काटा और बारी-बारी कंधे पर चढ़कर दीवाल को फांदकर डकैती की थी। करीब 5-7 लाख रुपए की सोने-चॉदी की ज्वैलरी और 50 हजार रुपए नकद मिले थे।
यह भी पढ़ें- बदायूं पुलिस ने एक लाख का ईनामी बदमाश किया गिरफ्तार | Amritvichar