लखनऊ : बिना वर्दी पहने मिले चालक -परिचालक तो 150 रुपये जुर्माना

लखनऊ : बिना वर्दी पहने मिले चालक -परिचालक तो 150 रुपये जुर्माना

लखनऊ, अमृत विचार । राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से चलने वाली रोडवेज बसों में अब बिना वर्दी पहने बस संचालन करने पर चालक,परिचालकों को 150 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा । बिना वर्दी के चालक-परिचालक ड्यूटी नहीं कर पाएंगे। ड्यूटी के दौरान बिना वर्दी पाए जाने पर प्रबंधक निदेशक संजय कुमार ने जुर्माना तय …

लखनऊ, अमृत विचार । राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से चलने वाली रोडवेज बसों में अब बिना वर्दी पहने बस संचालन करने पर चालक,परिचालकों को 150 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा । बिना वर्दी के चालक-परिचालक ड्यूटी नहीं कर पाएंगे। ड्यूटी के दौरान बिना वर्दी पाए जाने पर प्रबंधक निदेशक संजय कुमार ने जुर्माना तय कर दिया है। जोकि पां सितंबर से पहली बार पकड़े गए तो 50 रुपये, दूसरी बार 100 व तीसरी बार 150 रुपये के बाद पकड़े गए तो 100 रुपये अतिरिक्त जुर्माना वेतन से काट लिया जाएगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आदेश पर प्रदेश के 36, 399 बस चालकों और परिचालकों को एक जोड़ी वर्दी के हर कर्मी के खाते में 1800 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए है। जिसमें चालक को खाकी और परिचालक को सलेटी रंग के वर्दी के साथ नेम प्लेट भी लगाना होगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: गरीब कार्ड धारकों को पेट भर अनाज पाने को करना होगा इंतजार

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे