लखनऊ: बीएसपी ने लालचंद गौतम को पार्टी से किया निष्कासित

अमृत विचार, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इन दिनों एक्शन मोड में हैं, आने वाले निकाय चुनाव को लेकर वह काफी सतर्क हैं। इसी क्रम में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष लालचंद गौतम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सूत्रों के अनुसार ललचंद गौतम को विरोधी गतिविधियों …
अमृत विचार, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इन दिनों एक्शन मोड में हैं, आने वाले निकाय चुनाव को लेकर वह काफी सतर्क हैं। इसी क्रम में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष लालचंद गौतम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सूत्रों के अनुसार ललचंद गौतम को विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते पार्टी से निष्कासित किया गया है। शनिवार को बसपा के लेटरपैड पर आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश के बाद लालचंद गौतम को पार्टी से निष्काषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें… लखनऊ: बिना आईडी के छठ पूजा में नहीं शामिल होंगे बच्चे, डीएम ने जारी किया आदेश