लखनऊ: बिना आईडी के छठ पूजा में नहीं शामिल होंगे बच्चे, डीएम ने जारी किया आदेश

लखनऊ: बिना आईडी के छठ पूजा में नहीं शामिल होंगे बच्चे, डीएम ने जारी किया आदेश

लखनऊ, अमृत विचार। बच्चों की सुरक्षा को लेकर राजधानी में जिलाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार छठ पूजा पर घाट के करीब बच्चों को प्रवेश आईडी देखकर ही दिया जाएगा। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने 29, 30 व 31 अक्टूबर को होने वाले छठ पूजा पर्व के सम्बंध में अफसरों के साथ …

लखनऊ, अमृत विचार। बच्चों की सुरक्षा को लेकर राजधानी में जिलाधिकारी ने एक निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार छठ पूजा पर घाट के करीब बच्चों को प्रवेश आईडी देखकर ही दिया जाएगा। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने 29, 30 व 31 अक्टूबर को होने वाले छठ पूजा पर्व के सम्बंध में अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा है कि इस बार आईडी कार्ड होने पर ही छट पूजा घाट पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। आईडी कार्ड वहीं मौके पर ही बनाया जाएगा। इसमें बच्चे व पिता का नाम, मोबाइल नम्बर व पता दर्ज होगा।

बताते चलें कि राजधानी के 15 मुख्य स्थल लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल पार्क, खाटू श्याम मन्दिर, हनुमान सेतु, कुडियाघाट, पिकनिक स्पार्ट, शहीद पथ घाट स्टेडियम के पास, पक्का पुल टीले वाली मस्जिद, रस्तोगीघाट चौक, सैनिक सोसायटी ग्राउण्ड सरोजनीनगर, शिव मन्दिर निकट कूड़े वाली मस्जिद राजाजी पुरम, सी-ब्लॉक निकट मीना बेकरी दीनदयाद के टंकी के पास, भोलाखेड़ा पुलिस चौकी आलमबाग, मवैया निकट रेलवे क्रासिंग चिनहट निकट बीबीडी कालेज एवं भोलाखेड़ा खरगापुर इत्यादि स्थलों पर छठ पूजा कार्यक्रम होगा।

डीएम ने कहा कि छठ पूजा के दिन बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। जिसमे बच्चे भी शामिल होते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों के खोने का भय बना रहता है। उन्होंने घाट पर आईडी कार्ड बना कर रखने को कहा है ताकि लोग कार्ड में अंकित सूचनाएं भरते हुए बच्चों को पहना दें। इससे खोये हुए बच्चों को परिजनों से मिलाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: रायपुर में हाथियों ने उजाड़ दी 24 बीघा धान की फसल