लखनऊ : उधारी मांगने पर मजदूर की निर्मम हत्या…जानें पूरा मामला

लखनऊ । दुबग्गा थानाक्षेत्र की सीता विहार कॉलोनी में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया। जहा एक दिहाड़ी मजदूर की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। बता दें कि हत्यारोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के घर पहुंचा और उसकी पत्नी का मोबाइल छीनकर कॉल डिटेल्स डिलीट करने लगा। इसके …
लखनऊ । दुबग्गा थानाक्षेत्र की सीता विहार कॉलोनी में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया। जहा एक दिहाड़ी मजदूर की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। बता दें कि हत्यारोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के घर पहुंचा और उसकी पत्नी का मोबाइल छीनकर कॉल डिटेल्स डिलीट करने लगा। इसके बाद हत्यारोपी मोबाइल को तोड़कर वहां से भाग निकला। जब वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर चलने लगी तो महकमें में हड़कम्प मच गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा कर तफ्तीश करनी शुरू कर दी है।
बता दें कि मूलरूप से हरदोई जनपद के संडीला तहसील का निवासी अनिल गौतम (40) दिहाड़ी मजूदर था। एक दशक से वह सपरिवार दुबग्गा थानाक्षेत्र के सीता विहार कॉलोनी में रहता था। बता दें कि ठाकुरगंज के बालागंज कैम्पवेल रोड पर अनिल ने एक मकान को तोड़ने का ठेका लिया था। शनिवार को वह अपने साथी गोलू के साथ मजदूरी करने गया था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को अनिल को एडवांस के तौर पर दस हजार रुपये मिले थे। जिसमें उसने गोलू के साथ बालागंज में शराब पी। इसी बीच गोलू ने उससे उधार रुपये मांगे लेकिन अनिल ने रूपया उधार देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
आरोप है कि गोलू ने तहस में आकर अनिल पर ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद उसने ईंट से सिर और चेहरे को कुचल दिया। बता दें कि घायल अवस्था में अनिल घर से चंद कदमों की दूरी पर तड़पता रहा लेकिन जोरदार बारिश होने की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकले। बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी अनिल के घर पहुंचा और अनिल की पत्नी आरती से उसके पति का एक्सीडेंट की बात कहते हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरती के मोबाइल दर्ज अपने नंबर डिलीट कर फोन तोड़कर वहां से भाग निकला।
बता दें कि बारिश थमने के बाद पड़ोसी अलीम ने अनिल को लहुलूहान हालत में देखा तो उनसे फौरन पुलिस को सूचना देते हुए घर वालों से सम्पर्क किया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की मदद से अनिल को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि अनिल के परिवार में पत्नी आरती के चार बच्चें हैं। मृतक के भाई सोनू की तहरीर पर दुबग्गा पुलिस ने गोलू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध मे दुबग्गा थाना प्रभारी अनिल मिश्र का कहना है कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गईं हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव दोषी करार