अयोध्या: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष, दोनों ओर से चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार...कई घायल

अयोध्या: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष, दोनों ओर से चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार...कई घायल
घायल संसार नाथ पांडे

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरसाएं खानपुर गांव में शुक्रवार की रात जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  

एक पक्ष के संसार नाथ पांडेय ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे गांव के ही रंगनाथ, लवकुश, अंकुर और अन्य लोग पुराने मुकदमे और वाहन खड़ा करने को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर विपक्षीगणों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। शोर मचाने पर मनोकानिका पांडेय और राणा पांडेय बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी पीटा गया।  

वहीं दूसरे पक्ष की सुनीता, पत्नी स्व. शत्रुधन ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर जय सियाराम, रंगनाथ, अंकुर, लवकुश, सूबेदार, अक्षय, राजन और पांच अन्य अज्ञात लोगों ने उनके देवर अजय दुबे पर जानलेवा हमला किया। लाठी-डंडों से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गए। बचाने दौड़े दीपक, संजय, प्रियांशी, विवेक और कृष्ण देव को भी बुरी तरह पीटा गया।  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पूरा बाजार अस्पताल भेजा। महाराजगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरे पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: किसान प्राकृतिक विधि से करें मसाले की खेती- कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू