लखनऊ: पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए 11वें चरण की काउंसलिंग शुरू
लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 11वें चरण की कांउसलिंग शुक्रवार को शुरू हो गयी, लेकिन छात्रों ने कोई रूचि नहीं दिखायी। सचिव परिषद रामरतन ने बताया कि प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू हो गयी है, छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि …
लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 11वें चरण की कांउसलिंग शुक्रवार को शुरू हो गयी, लेकिन छात्रों ने कोई रूचि नहीं दिखायी। सचिव परिषद रामरतन ने बताया कि प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू हो गयी है, छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई ने 25 नवम्बर तक दाखिले लेने की छूट दी है।
उम्मीद है कि तब तक सभी सीटें भर जाएगी। बता दें कि 10 चरणों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर होने के बाद कुल 2.33 लाख सीटों में से 1.32 लाख पर दाखिले हुए है। ऐसे में सचिव ने शासन को पत्र लिख कर 11वें चरण की काउंसलिंग की मांग की थी। अभी एक लाख से अधिक सीटें खाली हैं। 11 वें चरण में सिर्फ 20 नवंबर तक छात्रों के पास मौका है।
21 नवंबर को भी काउंसलिंग का विकल्प
सचिव ने बताया कि 21 नवम्बर को वह अभ्यर्थी भी पंजीकरण करा सकते हैं जिन्हें 10वें चरण तक सीट आवंटित नहीं हुए हैं। वहीं छात्र 21 नवम्बर को दाखिले के लिए विकल्प भर सकते हैं। इसके बाद 22 नवम्बर को सीट अलॉटमेंट होगा। 25 नवम्बर तक फीस जमा करने का अवसर मिलेगा।
कक्षा नौ से 12 तक परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका कल
यूपी बोर्ड कक्षा नौ से लेकर 12 तक परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम मौका है। इसके बाद छात्रों का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। बोर्ड की ओर से स्थिति साफ करते हुए कहा कि अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी। 20 नवंबर तक छात्रों की मांग पर आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी थी। सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि अब आवेदन आवेदन करने वाले छात्रों को त्रुटि सुधार का मौका दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-सपा की पूर्वांचल विजय यात्रा के जनसमर्थन से डरी केंद्र सरकार : अखिलेश यादव