लखीमपुर-खीरी: माननीय के बिगड़े बोल, सदर विधायक दरोगा से बोले- 10 के बाद देख लूंगा

लखीमपुर-खीरी: माननीय के बिगड़े बोल, सदर विधायक दरोगा से बोले- 10 के बाद देख लूंगा

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। कई अन्य नेताओं के साथ रक्षामंत्री की अगवानी करने पुलिस लाइन पहुंचे सदर विधायक सदर विधायक का पारा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब परेड ग्राउंड पर लगे गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कुछ देर रोक लिया। इससे विधायक लाल हो गए और उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात दरोगा …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। कई अन्य नेताओं के साथ रक्षामंत्री की अगवानी करने पुलिस लाइन पहुंचे सदर विधायक सदर विधायक का पारा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब परेड ग्राउंड पर लगे गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कुछ देर रोक लिया।

इससे विधायक लाल हो गए और उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात दरोगा को अपशब्द कहे। इतना ही नहीं दस के बाद देख लेने की धमकी तक दे डाली। माननीय की इस हरकत से सुरक्षाकर्मी आवाक रह गए। किसी ने विधायक की इस कारस्तानी का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद सदर विधायक की फजीहत होने लगी है। विपक्ष भी इस विडियो को लेकर अब भाजपा पर हमलावर होने लगा है। दरअसल हुआ यूं कि बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखीमपुर कार्यक्रम था। उन्हें पुलिस लाइन हैलीपैड पर उतरकर कार्यक्रम स्थल युवराज पैलेस पर पहुंचकर सभा को संबोधित करना था।

रक्षामंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई थी। इंस्पेक्टर, एसआई समेत सिपाही व महिला सिपाही तैनात थीं। इसके अलावा एलआईयू, आईबी के भी जवान मुश्तैद थे। रक्षामंत्री की अगवानी के लिए आई सूची से मिलान करने के बाद सुरक्षाकर्मी माननीय और नेताओं को गेट के अंदर प्रवेश दे रहे थे।

सुबह करीब 11:30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह कई कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस लाइन पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें और उनके साथ आए उन लोगों को औचारिकता पूरी करने के बाद प्रवेश दिया, जिनके नाम सूची में शामिल थे। कुछ देर बाद सूची लिए वहां खड़े कर्मचारी को भाजपा जिलाध्यक्ष ने हेलीपैड पर बुला लिया।

इसी बीच सदर विधायक योगेश वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार कई कार्यकर्ताओ के साथ पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया और सूची में नाम देखने के बाद ही प्रवेश देने की बात कही। इस पर सदर विधायक भड़के लेकिन फिर वह शांत हो गए। सूची लेकर आने में कर्मचारी को 10 मिनट की देरी हो गई।

इससे सदर विधायक का पारा चढ़ गया। वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ गेट के अंदर प्रवेश करते ही दरोगा पर भड़क गए। गेट पर ही अभद्रता करने लगे। उन्होंने दरोगा से कहा कि बहुत बड़े लार्ड गवर्नर बने हो। रुक जाअो दस के बाद तुम्हे देख लूंगा। विधायक के इस अमर्यादित आचरण से पुलिस जवान सकते में आ गए।

दरोगा जी भी एक चुप हजार चुप की हालत में पहुंच गए। सदर विधायक की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा में खलबली मच गई।

वहीं विपक्षी सपा ने वीडियो को हाथोंहाथ लिया और अब वह इसे चुनाव में हथियार के रूप में इस्तेमाल करने में जुट गई है। अमृतविचार ने सदर विधायक योगेश वर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

पहले भी पुलिस के साथ कर चुके हैं अभद्रता

वैसे तो माननीय की यह हरकत कोई नी नहीं है। इससे पहले भी वह पुलिस के साथ अभद्रता कर चुके हैं। करीब तीन महीने पहले सदर कोतवाली में जमकर हंगामा किया था और पुलिस के साथ अभद्रता की थी। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को शांत करा दिया था। मौके पर पहुंचे सीओं सिटी ने किसी तरह से समझाबुझाकर मामले को शांत कराया था।

ये भी पढ़ें-

अमरोहा : ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत