लखीमपुर-खीरी: मतगणना को लेकर तैयारी पूर्ण, शहर में रहेगा रूटडायर्वन

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ को देखते हुए जाम से निपटने के लिए रूट प्लान भी तैयार किया है। यह रूट डायवर्जन 10 मार्च की सुबह चार बजे से लागू …
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ को देखते हुए जाम से निपटने के लिए रूट प्लान भी तैयार किया है। यह रूट डायवर्जन 10 मार्च की सुबह चार बजे से लागू होगा और मतगणना समाप्त होने तक जारी रहेगा।
विधानसभा चुनाव जिले में चौथे चरण में हुआ था। विधानसभा की आठ सीटों के लिए 23 फरवरी को मतदान हुआ था। 20 लाख से अधिक मतदाताअों ने वोट देकर 65 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद किए थे। यह सभी ईवीएम नवीन मंडी स्थल राजापुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं।
इसी मंडी स्थल पर मतगणना 10 मार्च की सुबह सात बजे से प्रारंभ होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की विधानसभावार गिनती कराई जाएगी। मतगणना का काउंट डाउन शुरू हो गया है। अब मतगणना में दो दिन सिर्फ बाकी हैं। मतगणना का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों की भी बेचौनी बढ़ गई है। वहीं जीत-हार को लेकर एक बार फिर कयास शुरू हो गए हैं।
कोई जिले की चार सीटें साइिकल में जाने का दावा कर रहा है तो कोई आठों सीटें भाजपा के खाते में ही दोबारा आने के दावा कर रहा है। मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जहां प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
इसके अलावा मतगणना एजेंटों के वाहनों को युवराज पैलेस और डॉन बॉस्को स्कूल परिसर में खड़ा किया जाएगा। वहीं रामापुर, खीरी, एलआरपी की तरफ से आने वाले सभी एजेंटों के दो पहिया और चार पहिया वाहन आईटीआई पार्क में खड़े होंगे। मतगणना अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को छोड़कर सभी वाहन राजापुर की तरफ न जाकर नहर पटरी से दो सड़का रामापुर निकाले जाएंगे।
यहा लागू रहेगा रूट डायवर्जन
1. मतणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर एक होगा। प्रवेश करने के बाद बायीं तरफ टिनशेड में अपने वाहन पार्क करेंगे।
2. रामापुर, खीरी व एलआरपी की तरफ से आने वाले सभी एजेंटों के दो पहिया व चार पहिया वाहन आईटीआई में पार्क किए जाएंगे।
3. सौजन्यl की तरफ से आने वाले मतगणना एजेंटों के वाहन डॉन बॉस्को स्कूल एवं युवराज पैलेस में खड़े होंगे।
4. डानबास्को नहर पुलिया से मतगणना में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के वाहनों को छोड़कर सभी वाहन राजापुर की तरफ न जाकर नहर पटरी से ही दो सड़का रामापुर की तरफ व गुरुनानक की तरफ से अपने गंतव्य को जायेंगे।
5. चार पहिया व सभी बड़े वाहन मतगणना ड्यूटी/एजेंट को छोड़कर सौजन्या से ही डायवर्जन होकर नौरंगाबाद से रामापुर की तरफ से जायेंगे।
6. सभी प्रत्याशी एवं एजेंट का प्रवेश गेट नंबर द्वितीय से रहेगा।
7. राजापुर की तरफ से मंडी समिति की तरफ मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारी/मीडिया को छोड़कर सभी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
8. राजापुर एवं डॉन बॉस्को नहर पुलिया के मध्य सामान्य रूप से यातायात का प्रवेश वर्जित रहेगा।
9. मतगणना हेतु निर्गत पास के आधार पर पत्रकारों को प्रवेश गेट नंबर एक से दिया जाएगा।
10 अनुमन्य मतणना कर्मियों को छोड़कर कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन मतगणना स्थल पर नहीं ले जाएंगे।
11. सभी प्रत्याशी व एजेंट मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
11. अनुमन्य व्यक्ति/पास धारक लोगों को ही मंडी समिति में प्रवेश मिलेगा।
ये भी पढ़ें-