लखीमपुर-खीरी: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरी कोतवाली, जमकर की नारेबाजी

लखीमपुर-खीरी: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरी कोतवाली, जमकर की नारेबाजी

अमृतविचार लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरूद्ध जारी ईडी की कार्रवाई से नाराज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली का घेराव किया और केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रभारी निरीक्षक ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा जहां दो घण्टे तक हिरासत में रखने के बाद पुलिस …

अमृतविचार लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरूद्ध जारी ईडी की कार्रवाई से नाराज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली का घेराव किया और केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रभारी निरीक्षक ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा जहां दो घण्टे तक हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने सभी को निजी मुचलकों पर छोड़ दिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शुक्रवार कोे तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमें आगामी नौ अगस्त से लेकर पंद्रह अगस्त तक जिले की आठों विधानसभाओं में होने वाली अनवरत पदयात्रा को लेकर चर्चा हुई। जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महंगाई बेरोज़गारी व ईडी के दुरूपयोग को लेकर आक्रोश जताया। इसके बाद सभी कांग्रेसी अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचे और मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रदर्शन की शुरुआत की।

जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सदर चौराहा होते हुए कोतवाली पहंुचे और जहां जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। योगी और मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे इस पर सदर कोतवाली पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइंस भेज दिया। जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की भाजपा सरकार ने असंवेदनशीलता की सारी सीमा रेखायें पार कर दी हैं।

चाहे घरेलू उपयोग में लाये जा रहे सामानों पर लगाई गयी जीएसटी हो, दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही महंगाई हो, बेरोज़गारी का मुद्दा हो, युवाओं का भविष्य बिगाड़ने वाली अग्निपथ योजना हो या विपक्ष के खिलाफ़ किये जा रहे प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग हो। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार देश की विफलतम सरकार है जिसने जन मानस का जीना दूभर कर दिया है। सरकार को उसके दायित्वों के निर्वाहन के प्रति जवाबदेही तय करते हुए दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं पर लगाई गई।

जीएसटी तत्काल वापस हो, रोजगार के अवसर पैदा किये जाये व समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये। अग्निवीर योजना में व्यापक सुधार या पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल किया जाये। विपक्ष के नेताओं के खिलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग बंद किया जाये। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई से त्रस्त है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में रामकुमार वर्मा, दीपक बाजपेयी, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, जिला महासचिव प्रेम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित, संजय गोस्वामी, चंद्रप्रभा अवस्थी, रामकुमार मिश्र, यतीश शुक्ल, रीतू राज, सोनी राज, केके मिश्र, शरीफ अहमद, सचिन शाह, अब्दुल बारी, रवि तिवारी, देवेंद्र पंकज, अजय शुक्ल, राहुल मिश्रा, राजू पंकज, सतीश मिश्र, अनंत राम गौतम, बलराम वरुण, अनिल गुप्ता, नीरज बाजपेयी, रवि गोस्वामी आदि सैकड़ों कांग्रेसजनों ने सहभागिता कर गिरफ्तारी दी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कलेक्टर आवास पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे नसीरुद्दीन, सीतापुर जेल में हुई थी फांसी

ताजा समाचार