लखीमपुर-खीरी: निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा वापस लेने से मुकरा तो भाजपाइयों के उड़े होश

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) के लिए सपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद भाजपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा अपने प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन कराने के लिए मंगलवार की रात से ही निर्दलीय प्रत्याशी की घेराबंदी कर उसे भाजपा खेमे में लाने की कोशिश में …
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) के लिए सपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद भाजपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा अपने प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन कराने के लिए मंगलवार की रात से ही निर्दलीय प्रत्याशी की घेराबंदी कर उसे भाजपा खेमे में लाने की कोशिश में जुट गई।
बुधवार को निर्दल प्रत्याशी भाजपाइयों के साथ जब कलक्ट्रेट पहुंचा तो उसके पर्चा वापस लेने की अटकलें तेज हो गईं। भाजपाई काफी खुश थे, लेकिन एडीएम कोर्ट में पहुंचते ही निर्दल प्रत्याशी कोर्ट से बाहर निकल आया और गुरुवार को पर्चा लेने की बात कहकर कलक्ट्रेट से चला गया। इससे भाजपाइयों में खलबली मच गई।
एमएलसी के लिए लखीमपुर खीरी सीट से भाजपा से अनूप गुप्ता, सपा से अनुराग पटेल के अलावा मोहम्मदी निवासी नर सिंह और लखनऊ निवासी नवनीति शुक्ला ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था। मंगलवार को आपत्ति लगने पर सुनवाई के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सपा प्रत्याशी अनुराग पटेल और नवनीत शुक्ला का पर्चा निरस्त कर दिया था।
इससे भाजपा प्रत्याशी और निर्दल नर सिंह चुनाव मैदान में हैं। बुधवार को नाम वापसी का दिन था। भाजपाई पार्टी प्रत्याशी अनूप गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कराने के लिए जोड़तोड़ करने में जुट गए। बुधवार की रात से ही पर्चा वापस लेने के लिए भाजपाइयों ने नर सिंह को मनाने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि नर सिंह बुधवार को पर्चा वापस लेने के लिए राजी हो गए थे और वह बुधवार को मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के साथ कलक्ट्रेट पहुंच। भाजपाइयों ने नर सिंह को फूल माला पहना रखी थी। मीडिया से दूरी बनाने के लिए चुपके से नर सिंह को एक वकील के चैंबर में भाजपाइयों ने बैठा दिया।
पर्चा वापसी का समय पूरा होने से कुछ देर पहले मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व अन्य भाजपाइयों के साथ मुस्कराते हुए नर सिंह एडीएम कोर्ट तक पहुंचे। इससे पर्चा वापसी की उम्मीद बढ़ गई। वहीं भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जाने लगा, लेकिन कुछ ही देर बाद भाजपा खेमे में उस वक्त खलबली मच गई, जब निर्दल प्रत्याशी नर सिंह एडीएम कोर्ट से वापस निकल आया और गुरुवार को पर्चा वापस लेने की बात पर अड़ गया।
हालांकि इस दौरान भाजपाइयों ने उसे मनाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन वह अपनी बात पर अडिग हो गए और मौके से चले गए। इससे भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचन पर ग्रहण लग गया है। हालांकि भाजपाई अभी उसे मनाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं।
पर्चा वापसी की अटकलों के बीच रही भारी गहमागहमी
पर्चा वापसी को लेकर बुधवार को भी कलक्ट्रेट परिसर में भारी गहमागहमी रही। भाजपा के एमएलसी पद के प्रत्याशी अनूप गुप्ता, कई विधायक और भाजपा समर्थक कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे। पूरे दिन पर्चा वापसी को लेकर लोगों की नजरें एडीएम कोर्ट की तरफ लगीं रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
सुरक्षाकर्मी सतर्क दृष्टि रख रहे थे। एसपी संजीव सुमान ने स्थानीय अभिसूचना ईकाई (एलआईयू) के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी लगा रखा था। यह कर्मचारी उच्च अधिकारियों को हर पल की जानकारी देते नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: नए सत्र में पुरानी किताबों से पढ़ेगें नौनिहाल, नई आने पर बदली जाएंगी किताबें