Karan Johar B’day: जानें फिल्म निर्माता करण जौहर के 50वें बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर अपना 50वां बर्थडे मना रहें हैं। 25 मई 1972 में मुंबई में पैदा हुए करण आज 50 साल के हो गए हैं। यश जौहर और हीरू जौहर के बेटे करण में काफी चेंज आया है। दो जुड़वा बच्चों के सिंगल फादर करण अब अपनी फिल्मों का नाम …
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर अपना 50वां बर्थडे मना रहें हैं। 25 मई 1972 में मुंबई में पैदा हुए करण आज 50 साल के हो गए हैं। यश जौहर और हीरू जौहर के बेटे करण में काफी चेंज आया है। दो जुड़वा बच्चों के सिंगल फादर करण अब अपनी फिल्मों का नाम भी अलग-अलग लेटर से शुरु होने वाले नामों से रखने लगे हैं। तो आईए करण के बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफ के दिलचस्प किस्से…
करण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म है ‘जुग जुग जियो’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘गोविंदा नाम मेरा’।
दिग्गज फिल्म निर्माता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इस फिल्म के बाद ही उन्होंने डायरेक्शन करने का फैसला लिया था।
एक्टिंग में रहे फ्लॉप
करण ने कई फिल्मों में कैमियो किया है। उसके बाद उन्होंने बॉम्बे वेलवेट से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
पढ़ें-‘Raajneeti’ पर आधारित फिल्म बनाएंगे बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रकाश झा