कानपुर: किराना दुकान पर चोरों का धावा, भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ा

कानपुर/अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के कठेरुआ गांव में चोरों ने किशोर तिवारी की किराना की दुकान में धावा बोला। खटर पटर सुनकर दुकान मालिक पहुंचा और शोर मचाया तो बदमाश करीब तीन लाख की नगदी लेकर भागे। भीड़ ने भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के …

कानपुर/अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के कठेरुआ गांव में चोरों ने किशोर तिवारी की किराना की दुकान में धावा बोला। खटर पटर सुनकर दुकान मालिक पहुंचा और शोर मचाया तो बदमाश करीब तीन लाख की नगदी लेकर भागे। भीड़ ने भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया बदमाश परमपुरवा जूही का निवासी बताया गया है। पुलिस भागे हुए बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

घटना बीते सोमवार की देर रात हुई। कठेरुआ निवासी किशोर तिवारी की हाईवे किनारे स्थित मार्केट में किराने की थोक दुकान है। किशोर के मुताबिक सोमवार रात वह दुकान बंदकर घर गए हुए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे हर रोज की तरह वह दुकान की निगरानी करने के लिए मार्केट पहुंचे। उन्होंने ने दुकान का शटर खुला देख शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसपर दुकान के अंदर से तीन चोर बैग लिए हुए निकले।

चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक चोर ने सरिया से उनपर हमला कर दिया। बचाव के लिए उन्होंने सरिया हाथ से पकड़नी चाही। जिससे उनके हाथ में गंभीर चोंट लग गई। शोर सुनकर आसपास दुकानों में सो रहे एकत्र ग्रामीणों चोरों को पकड़ने के लिए पीछा किया। इस दौरान भीड़ ने एक चोर को पकड़ लिया। जिसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस चोर को पकड़कर थाने ले गई। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर ने अपना नाम परमपुरवा निवासी मुन्ना बताया है। अन्य की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : किराना दुकान से चोर ने गायब किये 50 हजार रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई घटना