कन्नौज: कोर्ट से वारंट जारी होने पर युवक ने दी जान, घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

कन्नौज। कोर्ट से वारंट जारी होने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों द्वारा रुपये मांगे जाने का आरोप भी लगाया। जानकारी के अनुसार सखौली गांव निवासी देवेंद्र पुत्र रामपाल …
कन्नौज। कोर्ट से वारंट जारी होने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों द्वारा रुपये मांगे जाने का आरोप भी लगाया। जानकारी के अनुसार सखौली गांव निवासी देवेंद्र पुत्र रामपाल (32) टेंपो चलाकर परिवार पालता था। मृतक की पत्नी अर्चना के अनुसार 15 साल पहले पति के टेंपो की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी। इसका मुकदमा चल रहा है।
शनिवार को मामले में वारंट कट गया। पति ने उसे बताया था कि वकील के समय से तारीख न लेने से यह नौबत आई है। वारंट के बाद चौकी से दो कांस्टेबल घर पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पांच हजार रुपये मांगे थे। वह केवल एक हजार रुपये दे सका था। चार हजार और देने थे। इससे वह परेशान था और इसी कारण फांसी लगाकर जान दे दी। तिर्वा कोतवाली प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: ट्रैक्टर की चपेट में आकर किशोर समेत दो की मौत, मचा कोहराम