रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर जलसे को तैयार झांसी…

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर जलसे को तैयार झांसी…

झांसी। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर रक्षा मंत्रालय की ओर से मनाये जा रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का बुधवार को आगाज होने जा रहा है। इसके लिए रानी लक्ष्मीबाई की नगरी दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। कार्यक्रम का शुभारंभ रक्षामंत्री आज मुक्ताकाशी मंच से करेंगे और 17 से 19 नवंबर के बीच होने …

झांसी। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर रक्षा मंत्रालय की ओर से मनाये जा रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का बुधवार को आगाज होने जा रहा है। इसके लिए रानी लक्ष्मीबाई की नगरी दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। कार्यक्रम का शुभारंभ रक्षामंत्री आज मुक्ताकाशी मंच से करेंगे और 17 से 19 नवंबर के बीच होने जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य हिस्सा लेंगे।

उसके बाद रानी के जन्म उत्सव में हिस्सा लेने 19 नबम्वर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं। इन सबकी की अगवानी करने के लिए वीरांगना भूमि झांसी करीब करीब पूरी तरह से तैयार हो गई है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे अमृत महोत्सव के रुप पूरा देश धूमधाम से मना रहा है। इसी के तहत तीन दिवसीय उत्सव राष्ट्र रक्षा समपर्ण पर्व का आयोजन किया गया है। इसके लिए प्रशासन ने जहां पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर रखी है तो पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।

पढ़ें: आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर व कोणार्क की कराएगा सैर

इसके साथ ही सेना का अपना अहम रोल है। वह भी पूरी तरह से कार्यक्रम स्थल के इर्द-गिर्द व्यवस्था चौकस किए हुए है। दिन रात मेहनत करके अधिकारी कार्यक्रम स्थल की तैयारी कर रहे हैं। सभी विशिष्ट अतिथियों के उड़न खटोला उतरने की व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेज कॉलेज में की गई है। वहां से सड़क मार्ग की ओर से वह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इस दौरान जलसा के शुभारंभ के लिए मुक्ताकाशी मंच को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

दूर से ही पूरा मुक्ता काशी मंच जिसे अब राजा गंगाधर राव नाट्य स्थल कहा जा जाने लगा है, भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही आठ योजनाओं का भी लोकापर्ण करेंगे। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर अधिकांश काम पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री महारानी के किले का भी भ्रमण करेंगे साथ ही लाइट एण्ट साउण्ड का भी अवलोकन करते हुए ऐतिहासिकता का अनुभव करेंगे।

ताजा समाचार

Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान
Budaun News : बदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियोंमें क्यों हो गई पटका-पटकी, छक्के छूट गए
Kushinagar News | कुशीनगर पुजारी हत्याकांड पर सियासी बवाल, BJP MLA का पुलिस को सपोर्ट, भड़की Congress
Bareilly News : बरेली में भांजे के घर जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत, भांजा गंभीर घायल
Ayodhya News | मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का Nomination, क्या बोले सपा MP अवधेश प्रसाद?