जौनपुर: नमामि गंगे के तहत एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर पर एफआइआर दर्ज

जौनपुर: नमामि गंगे के तहत एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर पर एफआइआर दर्ज

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के अपर जिलाधिकारी (भू- राजस्व) रजनीश राय ने जलनिगम की अमृत योजना व नमामि गंगे के तहत एसटीपी के कार्य में लापरवाही पर प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल पर एफआइआर दर्ज करायी है। उन्होंने दोनों फर्मों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बरसात के समय में उक्त दोनों …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के अपर जिलाधिकारी (भू- राजस्व) रजनीश राय ने जलनिगम की अमृत योजना व नमामि गंगे के तहत एसटीपी के कार्य में लापरवाही पर प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल पर एफआइआर दर्ज करायी है। उन्होंने दोनों फर्मों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बरसात के समय में उक्त दोनों फर्मों की उदासीनता के कारण नगरवासियों को परेशान होना पड़ रहा है।

श्री राय ने शुक्रवार को कहा कि दोनों फर्मों ने जगह-जगह सड़क पर खोदाई करके मार्ग का निर्माण नहीं किया। फर्मों ने नगर क्षेत्र में 61 स्थलों पर खोदाई करके अपना कार्य किया है। इसमें अधिकतर स्थलों पर खोदाई के बाद मार्ग को पुनः उसी अवस्था में नहीं बनाया। पुरातन महत्व के किला से रासमंडल की ओर जाने वाली सड़क की कई स्थलों पर खोदाई करके जगह-जगह गड्ढे कर दिए।

इसके लिए जिलाधिकारी व उनके कहने के बावजूद फर्म ने झूठा आश्वासन दिया। सड़क के सुधार कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया।

पढ़ें-नमामि गंगे योजना ने भारत की नदी संस्कृति को किया पुनर्जीवित- सीएम योगी

ताजा समाचार

बरेली: रोड शो के दौरान रास्ते बंद होने से मुश्किलों में घिरी रही 50 हजार की आबादी, घर पहुंचने के लिए तरसे
बरेली: सपा-भाजपा में बंटेगा बसपा का कैडर वोट...ज्यादा लाभ दोनों को नहीं
बरेली: परिवार का पेट पालते-पालते मिट गईं हाथ की लकीरें, सरकार नहीं देती ध्यान
बरेली: पीएम से मिलने वालों की लिस्ट से उड़ा बेटे के नाम तो विधायक पर बिफरे वरिष्ठ भाजपा नेता, कहे अपशब्द
बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल
बरेली: डॉ. केशव कुमार अग्रवाल समेत 13 लोगों ने किया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत