चरित्र हनन के मामले में मदद न मिलने पर जमाली ने दिया इस्तीफा: बसपा

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के इस्तीफे की वजह साफ करते हुये कहा है कि चरित्र हनन के आरोप में घिरे जमाली ने पार्टी से मदद की अपील की थी। जिसे ठुकराने पर उन्होंने इस्तीफा दिया है। बसपा ने गुरुवार शाम एक विज्ञप्ति जारी कर कहा “ …

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के इस्तीफे की वजह साफ करते हुये कहा है कि चरित्र हनन के आरोप में घिरे जमाली ने पार्टी से मदद की अपील की थी। जिसे ठुकराने पर उन्होंने इस्तीफा दिया है। बसपा ने गुरुवार शाम एक विज्ञप्ति जारी कर कहा “ जमाली की कंपनी में कार्यरत एक लड़की ने इनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुये इनके विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसकी जांच अभी चल रही है।

इस घटना के बाद वह मुझपर मुख्यमंत्री से कहकर इस घटना को रफा दफा करने का दवाब डाल रहे थे। मैंने इनको यहीं कहा था कि यह लड़की का प्रकरण है, बेहतर तो यहीं होगा कि यदि विवेचना में आपको न्याय नहीं मिलता है तो आप फिर कोर्ट जायें। लेकिन ऐसा न करके मुझपर ही इस केस को खत्म करने का दवाब बना रहे थे। साथ ही इन्होंने यह कहा कि यदि इस मामले में आपने मेरी कोई मदद नहीं की तो फिर मैं पार्टी व पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दूंगा।

पढ़ें: सीतापुर: गोंदलामऊ में छुट्टा मवेशी किसानों के लिए बने आफत

ऐसा लगता है कि इसी परिपेक्ष्य में इन्होंने आज यह सब कुछ किया है। गौरतलब है कि बसपा के विधायक दल के नेता और आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी अध्यक्ष मायावती को गुरुवार को दिये इस्तीफे में आपसी अविश्वास को पार्टी छोड़ने की मुख्य वजह बताया है।

सूत्रों के अनुसार जमाली जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम सकते हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जमाली का पार्टी छोड़ना, बसपा के लिये करारा झटका माना जा रहा है। जमाली ने बसपा के टिकट पर मुबारकपुर सीट से 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। जमाली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें दो विधानसभा चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट देकर उन पर भरोसा जताया था, लेकिन पिछली बैठक के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि पार्टी प्रमुख के प्रति उनके विश्वास में खासी कमी आयी है। इससे आहत होने को मुख्य वजह बताते हुये जमाली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया