IND vs PAK, Asia Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ट्विटर पर जंग, देखिए मजेदार मीम्स

IND vs PAK, Asia Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ट्विटर पर जंग, देखिए मजेदार मीम्स

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में आज (28 अगस्त) महामुकाबला होना है। शाम 7.30 बजे दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच शुरू होने से पहले ही फैंस में सोशल मीडिया पर दंगल चल रहा है। फैंस एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं और अपनी टीम को विजेता बनते …

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में आज (28 अगस्त) महामुकाबला होना है। शाम 7.30 बजे दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच शुरू होने से पहले ही फैंस में सोशल मीडिया पर दंगल चल रहा है। फैंस एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं और अपनी टीम को विजेता बनते देखना चाह रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। कई फैंस ने लिखा है कि अब सबसे बड़े दंगल की बारी आ गई है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियों में दिखा रहे हैं कि कैसे फैंस सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले आपस में ही लड़ रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

एशिया कप में 15वीं बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
एशिया कप में ये दोनों टीमों के बीच 15वां मुकाबला होगा। इससे पहले हुए 14 मैचों में आठ मैच भारत और पांच मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।

टी-20 वर्ल्डकप के बाद पहली भिड़ंत
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला हो रहा है। तब भी इसी मैदान पर मैच हुआ था और टीम इंडिया की करारी हार हुई थी। तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास मौका है कि उस हार का बदला ले लिया जाए।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK, Asia Cup 2022 : एशिया कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान पर रहा दबदबा, जानिए रिकॉर्ड्स

ताजा समाचार