IND vs AUS 2nd T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज करो-मरो का मैच, जसप्रीत बुमराह की वापसी तय…जानिए नागपुर में मौसम का हाल

नई दिल्ली। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज (23 सितंबर) नागपुर में टी20 मैच खेलना है। यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है। पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो का बन गया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को तीनों …

नई दिल्ली। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज (23 सितंबर) नागपुर में टी20 मैच खेलना है। यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है। पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो का बन गया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को तीनों डिपार्टमेंट में बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में भारत की बैटिंग तो शानदार रही थी, लेकिन गेंदबाजों ने मेहनत पर पानी फेर दिया था। वहीं नागपुर में इस समय बारिश का मौसम बना हुआ है। यहां आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। ऐसे में शाम को मैच हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को नागपुर में बारिश की संभावना 80% है।

बुमराह की हो सकती है वापसी

वहीं, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना लगभग तय लग रहा है, जबकि उमेश यादव को बाहर किया जा सकता है। दूसरी ओर, स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह आर अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

नागपुर में शुक्रवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 80%
बादल छाए रहेंगे: 64%
हवाओं की गति रहेगी: 33 km/h

पिच रिपोर्ट

गेंदबाजों को मोहाली के मैदान के मुकाबले यहां ज्यादा मदद मिल सकती है। इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन रहा है। यहां पिछला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सात रन देकर छह विकेट झटके थे।

लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

कब और कहां होगा यह बड़ा मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम साथ बजे खेला जाएगा। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

ये भी पढ़ें : PAK vs ENG : पाकिस्तान की इंग्लैंड पर बड़ी जीत, बाबर आजम बाबर-मोहम्मद रिजवान चमके

ताजा समाचार

Unnao Accident: हादसों में आठ की मौत व 22 घायल...देर रात छह मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम, हादसा देख दहल उठे लोग
बहराइच: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की DIG ने परखी जिले की सुरक्षा व्यवस्था
Unnao में बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने उम्मीदवार अशोक पांडेय के समर्थन में की जनसभा, बोले- युवाओं की नौकरी छीनकर राशन दे रही BJP
Health Tips: तरबूज के छिलके खाने से शरीर में होगा इतने तरीके का फायदा, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ : सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
मुरादाबाद : तंग गलियों में मुश्किल है आग पर काबू पाना, असालतपुरा की घटना याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे