अब मनमानी नहीं, एमडीए की संपत्तियों को सहेज अवैध निर्माण पर होगी सख्ती
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में अब अवैध निर्माण में किसी की मनमानी नहीं चलेगी। प्राधिकरण की संपत्ति सहेजना मुख्य लक्ष्य है। शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराकर आमजन की संतुष्टि ही ध्येय है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि प्राधिकरण की संपत्ति सहेजना भी जरूरी है। वह अभी नए हैं, इसलिए सभी पहलुओं …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में अब अवैध निर्माण में किसी की मनमानी नहीं चलेगी। प्राधिकरण की संपत्ति सहेजना मुख्य लक्ष्य है। शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराकर आमजन की संतुष्टि ही ध्येय है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि प्राधिकरण की संपत्ति सहेजना भी जरूरी है। वह अभी नए हैं, इसलिए सभी पहलुओं पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। इसके पहले झांसी में मुख्य विकास अधिकारी रहे
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि यह अभी नया क्षेत्र है। इसको दो-चार दिन में पूरी तरह समझ कर फिर ठोस कदम उठाएंगे। अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को प्रश्रय देकर शमन शुल्क वसूलना ही अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए, प्राधिकरण क्षेत्र में कोई नियम विरुद्ध अवैध निर्माण न हो इसे भी देखना होगा। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए एक एप बनेगा, जिससे उसके फालोअप में सहूलियत होगी। हर शिकायत की हर स्तर पर मॉनीटरिंग होगी। अभियंताओं को इसका निर्देश दिया गया है। वह स्वयं इसका फीडबैक लेकर कार्रवाई करेंगे। शिकायतें लंबित न रहें, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास व निगरानी करना सभी की जिम्मेदारी है।
अवैध कॉलोनियों पर तन रही है भृकुटी, ट्रैकर सिस्टम से निगरानी
प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेश कुमार की भृकुटी अभी से अवैध कॉलोनियों और प्राधिकरण की संपत्ति पर कब्जा कर कुंडली मारने वालों पर तन रही है। उन्होंने हरथला कांठ रोड पर प्राधिकरण की हिमगिरि कॉलोनी के दायरे में या उसके आसपास बनाई गई 17 दुकानों की शिकायत पर क्षेत्रीय जेई को तलब कर खरी-खरी सुनाई। मौके पर जाकर पूरी हकीकत लेकर रिपोर्ट देने की हिदायत देकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब टालमटोल और आंख मूंद कर काम करने वालों के दिन लदने वाले हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कहना है कि अवैध निर्माण रोकने के लिए ट्रैकिंग सिस्टम पर काम करेंगे। अब जेई शिकायतों की रिपोर्ट लेकर सीधे एसडीएम के पास नहीं जाएंगे।
380 को नोटिस, 35 पर ध्वस्तीकरण का बुलडोजर
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष अब तक अनियमित निर्माण पर 380 नोटिस जारी किया गया है। 33 का ध्वस्तीकरण इस वर्ष किया गया है दो पिछले साल के थे उसे भी गिराया गया। जो भी नियम तोड़ेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एमडीए उपाध्यक्ष की अभियंताओं को दो टूक, बोले- फाइलें लंबित करने की आदत छोड़ें