IIT मद्रास को मिला राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार, नकद, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र किया जाएगा प्रदान

IIT मद्रास को मिला राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार, नकद, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र किया जाएगा प्रदान

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को पेंटेट दर्ज कराने, अनुदान एवं वाणिज्यीकरण के क्षेत्र में शीर्ष अकादमिक संस्थान होने पर भारत सरकार ने वर्ष 2021 और 2022 के लिए राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार प्रदान किया है। आईआईटी मद्रास के बयान के अनुसार, यह पुरस्कार भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक …

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को पेंटेट दर्ज कराने, अनुदान एवं वाणिज्यीकरण के क्षेत्र में शीर्ष अकादमिक संस्थान होने पर भारत सरकार ने वर्ष 2021 और 2022 के लिए राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार प्रदान किया है। आईआईटी मद्रास के बयान के अनुसार, यह पुरस्कार भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक एवं आंतरिक कारोबार विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़ें – भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में CBI ने तृणमूल कांग्रेस नेता से की पूछताछ 

इस पुरस्कार का मूल्यांकन करने के दौरान पेटेंट आवेदन, अनुदान और वाणिज्यीकरण संबंधी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत 15 अक्टूबर को संस्थान के निदेशक वी कामकोटि को एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र तथा एक लाख रूपये का नकद प्रदान किये गये। बयान के अनुसार, आईआईटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटि ने कहा कि इस पुरस्कार ने अमृतकाल में समाज पर प्रभाव डालने वाली अधिकाधिक बौद्धिक संपदा सृजित एवं संरक्षित करने एवं आत्मनिर्भर उत्पाद तैयार करने के लिये निश्चित तौर पर आईआईटी मद्रास को प्रेरित किया है।

ये भी पढ़ें – CM शिवराज देश के प्रमुख लोगों को देंगे श्री महाकाल लोक आने का निमंत्रण, कारीगरों के साथ किया भोजन