ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

जिन छात्रों ने आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। बता दें काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने परिणामों की घोषणा की। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, वह ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और …
जिन छात्रों ने आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। बता दें काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने परिणामों की घोषणा की। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, वह ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें CISCE बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा मई माह में आयोजित की थी। इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने आवश्यक है। CISCE बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी। छात्र परीक्षा के नतीजों को अपने मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ICSE<Space><Unique Id> को 09248082883 पर SMS करना होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाएं।
- स्टेप 2: इसके बाद विद्यार्थी 10वीं क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब छात्र लॉगिन विंडो पर अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें- आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड