ICC T20 WC : रिली रूसो का शानदार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हराया
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। उसने बांग्लादेश को 104 रनों से हराया है। रिली रुसो (Rilee Rossouw) के शतक के बाद एनरिक नॉर्किया ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 22 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के …
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। उसने बांग्लादेश को 104 रनों से हराया है। रिली रुसो (Rilee Rossouw) के शतक के बाद एनरिक नॉर्किया ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 22 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के पहले मुकाबले में 89 रनों से हराया था। रूसो ने 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्के जड़े। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का 10वां शतक है। उन्होंने नौ बल्लेबाजों ने मिलकर ये 10 शतक जमाए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने दो शतक बनाए हैं।
South Africa register a thumping win over Bangladesh, clinching two crucial points.#T20WorldCup | #SAvBAN | ?: https://t.co/Ji9TL3CpQ9 pic.twitter.com/uIxptSdIEK
— ICC (@ICC) October 27, 2022
इसके अलावा क्विंटन डिकॉक (38 गेंद में 63 रन, सात चौके, तीन छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी भी की, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 205 रन बनाये। इसके बाद नॉर्किया ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 10 रन देकर चार विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी। जीत के लिए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों सौम्या सरकार (15) और नजमुल हुसैन (नौ) ने पहले दो ओवर में 26 रन बनाये जिसमें कैगिसो रबाडा के पहले ओवर में 17 रन शामिल हैं।
कप्तान तेम्बा बावुमा ने रबाडा को हटाकर नॉर्किया को गेंद सौंपी जिन्होंने आते ही बांग्लादेश के शीर्षक्रम को तहस नहस कर दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। सौम्या विकेट के पीछे कैच देकर लौटे और हुसैन भी टिक नहीं सके। इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (1) को नॉर्किया ने पगबाधा आउट किया। अफीफ हुसैन (1) को रबाडा ने पवेलियन भेजा। मेहदी हसन (1) को एडेन मार्कराम ने आउट किया। इसके बाद से बांग्लादेश के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। इससे पहले बारिश ने मैच के दौरान खलल भी डाला लेकिन ओवरों की संख्या में कोई कटौती नहीं की गई।
?Rilee Rossouw's big day
?Anrich Nortje's blistering spell
?Disappointing day for BangladeshAll the talking points from #SAvBAN at #T20WorldCup ?https://t.co/L0iv8fGfvX
— ICC (@ICC) October 27, 2022
रिली रुसो और डिकॉक ने भी इस बीच अपनी साझेदारी के दौरान चौकों और छक्कों की बरसात की। दोनों ने मिलकर 14 चौके और 11 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान तेंबा बावुमा सिर्फ दो रन बनाने के बाद तास्किन अहमद (46 रन पर एक विकेट) के पहले ही ओवर में विकेटकीपर नुरूल हसन को कैच दे बैठे। रिली रुसो और डिकॉक ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। दोनों ने तास्किन के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 21 रन जुटाए। रिली रुसो ने स्पिनर मेहदी हसन को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में 16 रन बटोरे। इसके बाद बारिश के कारण लगभग 20 मिनट तक खेल रुका रहा जिससे बांग्लादेश ने राहत की सांस ली। मैच दोबारा शुरू होने पर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगाया लेकिन दोबारा लय हासिल करने पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेले।
Two wickets for Anrich Nortje, and at LIGHTNING pace ⚡
What he said before South Africa's #T20WorldCup meeting with Bangladesh ?https://t.co/uMRJKldsj1
— ICC (@ICC) October 27, 2022
मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 25 रन पर कोई विकेट नहीं) के अलावा बांग्लादेश के सभी गेंदबाज महंगे साबित हो रहे थे जिसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (33 रन पर दो विकेट) 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। रोसेयु ने शाकिब पर चौका और फिर लगातार दो छक्के मारे। उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि इसके कुछ देर बाद डिकॉक ने भी छक्के के साथ 50 रन के आंकड़े को पार किया। डिकॉक 15वें ओवर में अफीफ हुसैन (11 रन पर एक विकेट) की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे। नए बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स भी सात रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। रिली रुसो जब शतक के करीब पहुंचे तो रन गति कुछ कम हुई। उन्होंने शाकिब की गेंद पर एक रन के साथ लगातार दूसरा शतक पूरा किया और फिर इस स्पिनर पर छक्का भी जड़ा। रिली रुसो शाकिब के 19वें ओवर में लिटन दास को कैच देकर पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें : बार्सिलोना-एटलेटिको मैड्रिड UEFA Champions League से बाहर, लीवरपूल आगे बढ़ा