हरदोई: सोशल मीडिया पर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे 29 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

हरदोई: सोशल मीडिया पर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे 29 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

हरदोई। अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे घमासान के बीच सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान पुलिस की सख्त पेट्रोलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी गई। इस बीच अग्निपथ पर लाइक और कमेंट करने वाले 29 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अग्निपथ योजना को …

हरदोई। अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे घमासान के बीच सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान पुलिस की सख्त पेट्रोलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी गई। इस बीच अग्निपथ पर लाइक और कमेंट करने वाले 29 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश के हालात कैसे है ? इस बारे में हर जान रहा है। सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। पुलिस ने सख्त पेट्रोलिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी नज़र रखी। व्हाट्स अप के ज़रिए छात्रों को शहर के जीआईसी और बिलग्राम के बीजीआर इंटर कालेज में इकट्ठा हो कर आन्दोलन के लिए बुलाया गया था।

इसकी भनक लगते ही पुलिस ने इन दोनों ठिकानों पर अपनी मुस्तैदी और बढ़ा दी। हालांकि इससे पहले यहां किसी भी तरह का विरोध प्रर्दशन नहीं किया जाना था। सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने वाले कोतवाली शहर पुलिस ने आठ, बिलग्राम कोतवाली के 18 और सुरसा व हरियावां में एक-एक छात्र को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-रामपुर उपचुनाव : ‘सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाली तो तत्काल होगी गिरफ्तारी’